Punjab News: एमएलए गज्जनमाजरा के घर से ईडी को मिला 32 लाख कैश, विधायक और उसके भाई का मोबाइल ले गई एजेंसी
विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने कहा कि कारोबार से जुड़े भुगतान की राशि अकसर घर पर लाई जाती है। इसे बाद में बैंक में जमा करवा दिया जाता है। यह राशि ईडी ने जब्त की है। इससे संबंधित दस्तावेज ईडी को मुहैया करवा दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, अमरगढ़ (संगरूर): अमरगढ़ हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के घर व अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर से आई टीम ने वीरवार रात को रेड की। 14 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने 32 लाख रुपये की नकदी बरामद की। विधायक व उनके भाई कुलवंत सिंह का मोबाइल फोन व कुछ दस्तावेज भी ईडी ने कब्जे में लिए हैं।
दोनों से लंबी पूछताछ के बाद उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। ईडी के 15 से अधिक कर्मचारियों ने विधायक के घर, पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तारा विवेक कालेज, मालेरकोटला स्थित तारा कान्वेंट स्कूल, गांव जीतवाल में तारा फीड इंडस्ट्री, तारा हवेली सहित लुधियाना में तारा ग्रुप के कर्मचारियों के घर पर जांच की। ईडी ने जिस समय रेड की, तब विधायक घर पर ही थे। टीम ने देर शाम तक उन्हें अपने साथ ही रखा और पूछताछ की।
मई में सीबीआइ ने मारा था छापा
इससे पहले लुधियाना के एक बैंक से करीब 40 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी के केस में सीबीआइ ने मई में विधायक गज्जनमाजरा के कई ठिकानों पर छापा मारा था। तब विधायक के ठिकानों से सीबीआइ ने 16.57 लाख रुपये की नकदी, कुछ विदेशी करंसी, कई खाली चेक व बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।
यह मामला अभी कोर्ट में है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने घोषणा की थी कि वह विधायक बनने के बाद मात्र एक रुपया तनख्वाह ही लेंगे। इसके बाद वह काफी चर्चा में रहे थे। उनका कहना था कि पंजाब वित्तीय संकट में है, इसलिए ऐसी पहल करनी चाहिए।
जांच में पूरा सहयोग करेंगे: गज्जनमाजरा
विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने कहा कि कारोबार से जुड़े भुगतान की राशि अकसर घर पर लाई जाती है। इसे बाद में बैंक में जमा करवा दिया जाता है। यह राशि ईडी ने जब्त की है। इससे संबंधित दस्तावेज ईडी को मुहैया करवा दिए जाएंगे।
मेरे व मेरे भाई के बयान भी दर्ज किए हैं। मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए हैं। कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या रिकार्ड नहीं है। जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। किसी के दबाव में नहीं आएंगे। जब भी जांच के लिए बुलाया जाएगा तो अवश्य जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।