Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Double Murder In Bathinda: पंजाब के तलवंडी साबो में खाैफनाक वारदात, घरेलू झगड़े में पति ने पत्नी और बेटी का किया कत्ल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 11:19 AM (IST)

    Double Murder In Bathinda पंजाब के तलवंडी साबाे में एक खाैफनाक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े की रंजिश के चलते पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तलवंडी साबो के गांव त्योना पुजारिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Double Murder In Bathinda: तलवंडी साबो के गांव त्योना पुजारिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी। व्यक्ति ने घरेलू झगड़े की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय जसवीर कौर व उसकी 6 वर्षीय बेटी सुखप्रीत कौर के तौर पर हुई है। घटना के बाद गांव में मातम का माहाैल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी जितन बांसल ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। जिनका कहना है कि हमलावर की पहचान कर ली गई, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। डीएसपी बांसल के अनुसार मृतक महिला जसवीर कौर का अपने पति अमरजीत सिंह के साथ काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था।

    अस्पताल में बेटी ने ताेड़ा दम

    मंगलवार की सुबह जब जसवीर कौर घर में कपड़े साफ कर रही थी तो उसकी छह वर्षीय बेटी सुखप्रीत कौर स्कूल जाने के लिए तैयार थी। वह स्कूल जाने के लिए घर से बाहर जाने ही लगी थी कि अमरजीत सिंह ने तेजधार हथियारों से अपनी बेटी व पत्नी पर हमला कर दिया, जिस कारण जसवीर कौर की तो मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसकी बेटी सुखप्रीत कौर को तलवंडी साबो सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उसकी भी मौत हो गई।

    शराब पीकर परेशान करता था पति

    गांव के लोगों के अनुसार अमरजीत नशेड़ी व्यक्ति था, जो अपनी पत्नी को शराब पीकर परेशान करता था जबकि अमरजीत ने अपनी बेटी व पत्नी की हत्या करने के बाद 10 वर्षीय बेटे लुखविंदर सिंह की भी हत्या की कोशिश की। मगर उसने माैके से भागकर अपनी जान बचाई। गाैरतलब है कि घरेलू हिंसा के चलते ही राज्य में पहले भी कई हत्याएं हाे चुकी है। वारदाताें के पीछे नशा सबसे बड़ा कारण है।

    यह भी पढे़ं-Kargil Vijay Diwas: 15 दिन दुश्मन के छुड़ाए छक्के, फिर टाइगर हिल पर फहराया तिरंगा, पढ़ें पंजाब के जगरूप कलेर की वीरगाथा