Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: दिवाली पर सलामत रखें अपनी खुशियां, पटाखे जलाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:45 AM (IST)

    Diwali 2022 दिवाली खुशियों और दीयों का त्योहार है। इस दिन लोग पटाखे जलाकर अपनी खुशी मनाते हैं। हालांकि कई बार हम पटाखे जलाते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिस कारण अस्पताल जाने तक की नौबत आ जाती है।

    Hero Image
    Diwali 2022: दिवाली पर पटाखे जलाते समय सावधानी रखनी जरूरी है। (जागरण)

    आनलाइन डेस्क, लुधियाना। Diwali 2022: दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। इस कारण दिवाली पर लोग रात में दीए जलाते हैं अपने घरों को रोशन करते हैं। वहीं, दिवाली पर बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे फोड़कर उत्सव का आनंद लेते हैं। मगर कई बार पटाखे जलाते समय हादसे हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें पटाखों के कारण चोट लगना या मौत होना शामिल है। ऐसे में पटाखे फोड़ते समय सुरक्षा व सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, खासकर बच्चों के लिए। अगर पहले ही कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए तो दीपावली खुशियों भरी हो सकती है। जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप दिवाली पर होने वाले हादसों से बच सकते हैं। पहले से की गई सावधानियां आपके त्योहार की खुशियां और बढ़ा देगी। 

    पटाखे जलाते समय न करें ये गलतियांः-

    • छोटे बच्चों को अपनी निगरानी में ही पटाखे जलाने दें। इस तरह आप उनपर ध्यान भी रख सकेंगे।
    • पटाखों को आग या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ के पास न रखें। ऐसे हादसा होने का खतरा ज्यादा है। 
    • हाथ की बजाय हमेशा जमीन पर रखकर ही पटाखें जलाएं।
    • पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खड़े रहें।
    • अपनी जेब में पटाखे न रखें। इससे नुकसान हो सकता है।
    • पटाखे जलाते समय सिंथेटिक और नायलान के कपड़े पहनने से बचें।
    • पटाखे जलाते समय अपने पास पानी की बाल्टी और रेत जरूर रखें।
    • ध्यान रखे कि बच्चे अधूरे जले पटाखों को चेक न करें।
    • हमेशा अच्छे ब्रांड के पटाखे ही खरीदें।
    • खुले एरिया में पटाखे जलाएं। तंग जगह पर पटाखे जलाने से हादसा हो सकता है।

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, सीपी कौस्तुभ शर्मा ने की यह अपील

    यह भी पढ़ेंः- Dhanteras पर लुधियाना में 550 कारों की एडवांस बुकिंग, फेस्टिव सीजन में आटो मोबाइल सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner