Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: जलाई हुई लोहड़ी से बाइक निकालने पर विवाद, दो भाइयों पर हमला; गंभीर हालत में एक का इलाज जारी

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    इस्लामगंज इलाके में रहने वाले एक परिवार के सदस्य अपने घर के सामने लोहड़ी मना रहे था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने लोहड़ी पर जलाई आग के ऊपर बाइक निकाल दी। इस पर युवकों ने उसे रोक लिया। बाइक सवार युवक नशे में थे। वह परिवार के सामने गाली-गलोज करने लगे। इसी दौरान उन्हें समझाने आए युवक पर उन्हेंने उसकी पीठ पर किरच से हमला कर दिया।

    Hero Image
    नशे में धुत युवक पुलिस के वाहन के आगे बैठ प्रदर्शन करते हुए

    संवाद सूत्र, लुधियाना। अमरपुरा के साथ लगते इस्लामगंज इलाके में शनिवार रात खूब हंगामा हुआ। इस दौरान हमले में दो भाई घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है मामला

    शनिवार को इस्लामगंज इलाके में रहने वाले एक परिवार के सदस्य अपने घर के सामने लोहड़ी मना रहे था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने लोहड़ी पर जलाई आग के ऊपर बाइक निकाल दी। इस पर युवकों ने उसे रोक लिया।

    आरोप है कि बाइक सवार युवक नशे में थे और वह परिवार के सामने गाली-गलोज करने लगे। इसी दौरान हीरा सिंह नाम का युवक उन्हें समझाने आया, तो युवकों ने उसकी पीठ पर किरच से हमला कर दिया।

    युवकों ने किया हमला

    जब उसका चचेरा भाई चरणप्रीत सिंह उर्फ कालू बीच-बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। लोगों ने दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां हीरा सिंह की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे सीएमसी रेफर कर दिया।

    ये भी पढ़ें- अमृतसर में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, जमकर बांटी गई रेवड़ी गज्जक; पवित्र अग्नि की हुई पुरिक्रमा

    नशे में धुत युवक पुलिस से भिड़े

    घटना का जानकारी मिलने के बाद मौके पर जा रही थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर जा रही थी। इस दौरान तीन उनसे युवक भिड़ गए। तीनों युवक नशे में धुत थे। पुलिस ने उनकी बाइक के कागजात ले लिए और उन्हें थाने पहुंचने को कहा।

    इसके बाद युवकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि 2000 रुपये लेने के बाद भी पुलिस ने उनकी गाड़ी के कागजात नहीं दिए।

    ये भी पढे़ं- पंजाब के लोगों का दिल परदेसी हो रहा! विदेश में बसना पसंद कर रहे युवा, जानें कौन से हैं पसंदीदा देश

    comedy show banner
    comedy show banner