साली की हत्या के आरोपित घाली के घर रुके थे दिल्ली के CM केजरीवाल, बाघापुराना बमकांड में काट चुका है जेल
आरोपित का नाम कुछ आतंकी संगठनों के साथ भी जुड़ा है। इस कारण घाली को कोट ईसे खां थाने की पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे 12 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

मोगा, जेएनएन। साली की हत्या करने के मुख्य आरोपित जगविंदर सिंह उर्फ गुरिंदर सिंह उर्फ घाली बाघापुराना बमकांड में जेल काट चुका है। हालांकि, सुबूतों के अभाव में वह उक्त केस से बरी हो गया था। गौरतलब है कि नौ जुलाई 1997 में बाघापुराना में एक मंदिर में बम विस्फोट हुआ था।
इस हादसे में मंदिर की पुजारी की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हुए थे। जगविंदर सिंह बमकांड का मुख्य आरोपित था। इसके अलावा घाली कई अन्य जघन्य वारदातों में भी शामिल रहा है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जब उसके घर पर रुके थे तो वह भी विवादों में घिर गए थे। हालांकि, बाद में केजरीवाल का जगविंदर के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं रहा। आरोपित भी इंग्लैंड चला गया था।
मोगा की अदालत में पेशी के दौरान साली की हत्या का आरोपित गुरिंदर सिंह उर्फ घाली (मुंह पर रूमाल बांधे हुए)
आतंकी संगठनों के साथ जुड़ा था घाली का नाम
आरोपित का नाम कुछ आतंकी संगठनों के साथ भी जुड़ा है। इस कारण घाली को कोट ईसे खां थाने की पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे 12 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि जीरा रोड स्थित टीचर्स कालोनी के रहने वाले जगविंदर ने दो विवाह किए हैं। उसकी पहली पत्नी सर्बजीत कौर से दो बेटियां कर्मवीर कौर व लवप्रीत कौर हैं। घाली ने दूसरी शादी शिकायतकर्ता अशोक वाटिका, अमृतसर के रहने वाले करनजीत सिंह की साली कर्मजीत कौर से की है।
करनजीत के NRI बेटे ने परिवार की मर्जी के खिलाफ किया था विवाह
करनजीत के एनआरआइ बेटे इवराज सिंह ने इंग्लैंड में कर्मवीर कौर के साथ अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर ली थी। कर्मवीर तब इंग्लैंड में ही रह रही थी। जगविंदर घाली को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और वह करनजीत के परिवार का जानी दुश्मन बन गया। घाली ने इससे पहले भी करनजीत के परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में अमृतसर के थाना तरसिक्का में केस दर्ज है। इस मामले की सुनवाई मोगा की अदालत में चल रही थी। इसकी सुनवाई के लिए करनजीत अपनी पत्नी हरविंदर कौर के साथ मोगा में सोमवार को आया था।
करनजीत पत्नी के साथ केस की सुनवाई खत्म होने के बाद कार में वापस घर लौट रहा था। जब उसकी गाड़ी लंडेके के निकट पहुंची तो जगविंदर ने उस पर फायर कर दिया। करनजीत की गाड़ी का शीशा तोड़ गोली हरविंदर कौर के पेट में लगी। हमला करने के बाद जगविंदर ने अपनी गाड़ी कोट ईसे खां की ओर ही भगा ली। उसके साथ एक गाड़ी और थी। कुछ आगे पहुंचकर लोहारा चौक पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों से जगविंदर सिंह ने हमले की बात की तो पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीएमसी में साली ने ताेड़ा था दम
फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हरविंदर कौर को मथुरादास सिविल अस्पताल लाया गया। वहां से उसे लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया, वहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना कोट ईसे खां पुलिस ने इस मामले में घाली सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें सात नामजद, जबकि पांच अज्ञात हैं। मामले में 11 आरोपित फरार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।