Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime In Punjab: सैन्य अफसर बन OLX पर एक्टिवा बेचने का झांसा देकर उड़ाए 80 हजार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 09:19 AM (IST)

    Cyber Crime In Punjabठगी का शिकार होने के बाद रजिंदर सिंह ने साइबर सेल को शिकायत सौंप दी है। शिमलापुरी के प्रीत नगर निवासी रजिंदर सिंह ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक्टिवा सेल का विज्ञापन देखा। जो कि 29 हजार रुपए में बिक रहा था।

    Hero Image
    साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। Cyber Crime In Punjab: साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाकर उसकी जमापूंजी को उड़ाने का काम कर रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है शिमलापुरी निवासी रजिंदर सिंह के साथ। राजिंदर ने ओएलएक्स पर एक्टिवा सेल का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने का मन बनाकर उसी नंबर पर फाेन कर लिया। लेकिन उस अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आर्मी अफसर बताकर उसके साथ एक्टिवा का 25 हजार रुपये में सौदा तय करने के बाद रजिंदर सिंह से लगभग 80 हजार रुपये ऐंठ लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Cyber Crime In Punjab: इंटरनेट पर अश्लील पेजों से बदनामी, साइबर सेल सुराग लगाने में नाकाम

    इस ठगी का  शिकार होने के बाद रजिंदर सिंह ने साइबर सेल को शिकायत सौंप दी है। शिमलापुरी के प्रीत नगर निवासी रजिंदर सिंह ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक्टिवा सेल का विज्ञापन देखा। जो कि 29 हजार रुपए में बिक रहा था। जिसकी फोटो देखकर उसे खरीदने का मन हुआ, तब उसने विज्ञापन के साथ दिए नंबर पर संपर्क कर 25 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया।

    नौसरबाज ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया

    जो व्यक्ति एक्टिवा बेच रहा था उसने खुद को आर्मी अफसर बताया और उसे अपना बैंक अकाऊंट नंबर भेजकर उसमे रुपये जमा करवाने को बोला। तब रजिंदर सिंह ने नौसरबाज के बैंक खाते में पहले दो हजार, फिर 10 एवं 12 हजार करके कई बार उसके बैंक अकाऊंट में लगभग 80 हजार रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद नौसरबाज ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया। फिलहाल रजिंदर सिंह ने साइबर सेल को शिकायत सौंप दी है।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner