CSIR NET 2022: 16 सितंबर से आयोजित होगी यूजीसी नेट परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
CSIR UGC NET 2022 एनटीए एडमिट कार्ड से पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा। वहीं परीक्षा संबंधी एडमिट कार्ड 13 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लुधियाना से हर साल काफी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होते हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। CSIR NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने द काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड एंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि पहले ही कहा जा चुका था कि परीक्षा 16 से 18 सितंबर के बीच होगी। वहीं अब विषय अनुसार शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बता दें कि, परीक्षा दो शिफ्ट में चलेगी। पहली शिफ्ट में फिजिकल साइंसेज, अर्थ एटमोस्फियरिक, ओशियन एवं प्लेनेटरी साइंस की परीक्षा होगी। वहीं शाम की शिफ्ट में मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा होगी। इसी तरह 17 सितंबर को होने वाली दोनों शिफ्ट में लाइफ साइंसेज और 18 सितंबर को पहली शिफ्ट में केमिकल साइंसेज की परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट 9 से 12 बजे और दोपहर की 3 से 6 बजे तक जारी रहेगी।
13 सितंबर को अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एनटीए एडमिट कार्ड से पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा। वहीं परीक्षा संबंधी एडमिट कार्ड 13 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लुधियाना से हर साल काफी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होते हैं।
ऐसे कर सकते एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवारों को 13 सितंबर से csirnet.nta.nic.in की वेबसाइट पर जाकर सीएसआई यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी जानकारी के बाद दिया ब्यौरा भरना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
परीक्षा संबंधी जारी हुआ हेल्प डेस्क
एनटीए ने परीक्षा संबंधी हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है। यदि उम्मीदवारों को परीक्षा संबंधी किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या एडमिट कार्ड संबंधी कोई समस्या आ रही है तो उम्मीदवार 011-40759000, 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर csirnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।