Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज इन 28 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 07:32 AM (IST)

    Coronavirus Vaccination लुधियाना में मंगलवार को सेहत विभाग के पास वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। ऐसे में बुधवार को जिले में केवल 28 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। जिले में अब तक 2352646 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

    Hero Image
    Coronavirus Vaccination लुधियाना में आज 28 जगहों पर वैक्सीन लगेगी।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Coronavirus Vaccination लुधियाना में मंगलवार को सेहत विभाग के पास वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। ऐसे में बुधवार को जिले में केवल 28 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। जिले में अब तक 23,52,646 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 9,98,208 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इनमें सुइयां वाला अस्पताल, गुरु कृपा स्कूल भगत सिंह कालोनी सलेम टाबरी, गुरूद्वारा अमलोक हीरा अमननगर, आफिस आफिस सुखदेव बावा काकोवाल रोड, प्लाट ओपोजिट फ्लाइंग फूड तैंतीस फीड रोड, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर शिमलापुरी, श्रीलाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल नानकपुरी धूरी लाइन, सिविल अस्पताल खन्ना एमसीएच बिल्डिंग, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज रायकोट, एसडीएच रायकोट, सीएचसी पायल, पीएचसी गांव रामपुर, दोराहा सीडी, एचडब्ल्यूसी धमोट, एचडब्ल्यूसी गोविंदपुरा, एचडब्ल्यूसी घुडानी कलां, एचडब्ल्यूसी जैपुरा,एचडब्ल्यूसी मकसूदरा, एचडब्ल्यूसी बाउनी, एचडब्ल्यूसी बिलासपुर, एचडब्ल्यूसी घलौटी, एचडब्ल्यूसी जरगाड़ी, एचडब्ल्यूसी कठारी, एचडब्ल्यूसी सिरोहा, एचडब्ल्यूसी दउमाजरा व एचडब्ल्यूसी अरिचन में वैक्सीन लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  जय वाल्मीकि, हर-हर वाल्मीकि के जयकारों से गूंजा जालंधर, डिप्टी सीएम ओपी सोनी और मंत्री राणा गुरजीत ने की शिरकत

    कोरोना से 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, चार नए पाजिटिव

    लुधियाना में मंगलवार को कोरोना के छह नए मामले मिले, जिसमे से चार मामले लुधियाना के थे, जबकि दो दूसरे जिलों के रहे। वहीं एक सप्ताह बाद कोरोना से मौत हुई। खन्ना के गांव बीजापुर के रहने वाले 72 वर्षीय बुजर्ग ने चंडीगढ़ सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग को कोरोना के अलावा हाई बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियां भी थी। जिले में अब तक 2105 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 87578 तक पहुंच गया है। जिसमें में 85451 संक्रिमत कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में एक्टिव केस अब 22 हो गए हैं। इनमें से 20 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि दो निजी अस्पतालो में भर्ती हैं।

    यह भी पढ़ें-  Lakhbir Murder Case में पंजाब के डिप्टी सीएम सोनी बोले- कांग्रेस करेगी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग