Move to Jagran APP

जय वाल्मीकि, हर-हर वाल्मीकि के जयकारों से गूंजा जालंधर, डिप्टी सीएम ओपी सोनी और मंत्री राणा गुरजीत ने की शिरकत

पंजाब वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा के शुभारंभ पर श्री राम चौक कंपनी बाग में समारोह का आयोजन किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने किया। सोनी ने भगवान वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 06:35 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 07:40 PM (IST)
जय वाल्मीकि, हर-हर वाल्मीकि के जयकारों से गूंजा जालंधर, डिप्टी सीएम ओपी सोनी और मंत्री राणा गुरजीत ने की शिरकत
जालंधर में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा में उमड़ी संगत। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न संगठनों की ओर से स्टेजें सजी हुई थी। कहीं आकर्षक झांकियां सजी थी तो कहीं कलाकार भंगड़ा डाल रहे थे। जगह जगह स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर चार चांद लगा रहे थे। हर तरफ भगवान श्री वाल्मीकि महाराज की महिमा का गुणगान हो रहा था। कुछ इसी अंदाज में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसका आयोजन भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी, सिटी वाल्मीकि सभा तथा पंजाब वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी की ओर से करवाया गया। 

loksabha election banner

भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के प्रधान विपन सभ्रवाल तथा सिटी वाल्मीकि सभा के प्रधान अमृत खोसला की मजूदगी में अली मोहल्ला में शोभायात्रा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सनातन समय से चली आ रही परंपराओं तथा संस्कृति को जीवित रखने में आगे आ रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी को भगवान वाल्मीकि शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश दिया। समारोह में दैनिक जागरण के महाप्रबंधक नीरज शर्मा, स्थानीय संपादक अमित शर्मा, संपादक पंजाबी जागरण वरिंदर सिंह वालिया और वरिष्ठ मुख्य संवाददाता मनोज त्रिपाठी विशेष अतिथि थे। 

पंजाब वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा के शुभारंभ पर श्री राम चौक कंपनी बाग में समारोह का आयोजन किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने किया। सोनी ने भगवान वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया और लोगों को शिक्षित होने के लिए भी जागरूक किया। यात्रा के विभिन्न मार्गों पर पालकी साहब का स्वागत लोगों ने पुष्प वर्षा तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लंगर लगा कर किया।

इन मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा

शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से शुरु हो कर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), लव-कुश चौक (मिलाप चौक), फगवाड़ा गेट, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, टांडा चौक, माई हीरां गेट, शीतला माता मंदिर, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला पहुंची।

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान उपस्थित (दाएं से बाएं) हिंदू नेता शशि शर्मा, पंजाबी जागरण के संपादक वरिंदर सिंह वालिया, दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक अमित शर्मा, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक नीरज शर्मा, चंदन ग्रेवाल, नगर निगम कमिश्नर करणेश शर्मा, वरिष्ठ मुख्य संवाददाता मनोज त्रिपाठी, अमृत खोसला व अन्य।

इन्होंने की शोभायात्रा में शिरकत

केबिनेट मंत्री परगट सिंह, सांसद चौधरी संतोख सिंह, पूर्व मंत्री अवतार हैनरी, पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी, विधायक बावा हैनरी, सुशील रिंकू, राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राज राजा, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह अहलूवालिया, डीसी घनश्याम थोरी, डीसीपी जगमोहन सिंह कंग व नरेश डोगरा ,एडीसी अमरजीत सिंह बैंस, वीरेंद्र शर्मा, डा. जसलीन सेठी, बब्बू नीलकंठ, रमेश ग्रेवाल, सुरेंदर भापा, बंटी नीलकंठ, पवन कुमार, रजनी मट्टू, हर सिमरजीत बंटी, चेरी चड्ढा, परमजीत पम्मा, सलिल बारी, बलराज ठाकुर, सतनाम बीटा, मनमोहन बिल्ला, निर्मलजीत सिंह निम्मा, उत्सव कमेटी के चेयरमैन पुरुषोत्तम सोंधी व संरक्षक दीपक तेलू, भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के संरक्षक अशोक नाहर, महासचिव जतिंदर निक्का, विजय सहोता, अमरजीत, चंदन ग्रेवाल, शशि शर्मा, अशोक भील मौजूद थे। 

इनके अलावा कमेटी की ओर से चेयरमैन राज कुमार राजू प्रधान राजेश भट्टी जनरल सेक्रेटरी राजेश पदम, सीनियर वाइस प्रधान राजीव गोरा, उपप्रधान सनी कल्याण, विशाल गिल, बॉबी सोंधी, नगर निगम से बंटू सब्बरवाल, रिंपी कल्याण, मनीष बाबा, पवन बाबा, रिंपी कल्याण, विनोद गिल, चरणदास सभ्रवाल, विक्की गिल, चेतन हांडा, गौरव कल्याण, चेतन नाहर, रिंकी बैंस, राजू नाहर,जगदीश, सतपाल, हंसराज, रिंकू खोसला, राजेश विज, हीरो, मन्नी, बिट्टू सहोता, विनोद कल्याण, लाडी गिल, सतपाल बैंस, अशोक सभ्रवाल, सोनू हंस, लक्की, शिव शर्मा, विक्की, भूपिन्द्र सेन, अज्जू सभ्रवाल, विक्की सभ्रवाल, कीवी, अनु बैंस, रामू सभ्रवाल, विशाल वर्मा, गोल्डी थापर, विक्की खोसला, अश्वनी, सुशील गिल, ज्योति गिल, सागर, गोल्डी खोसला, पवन, चमन गिल, नवीन गिल, विशाल गिल, राहुल सभ्रवाल, बाबू सभ्रवाल, अशोक सभ्रवाल, नरेश प्रधान, सोनू गिल, सीता सभ्रवाल, विमला सभ्रवाल, प्रवीण गिल, नीतू रानी, आशा सहोता, नीनू सभ्रवाल, मीनाक्षी नाहर, सुमन नाहर, उर्मिला, ममता नाहर, सविता नाहर, सोनम नाहर, राज रानी, बेबी, गीता, सुमन गिल, शारदा, नेहा सभ्रवाल, कांता रानी, पम्मी, किरण सभ्रवाल, नन्द रानी, सरवन गिल, पहाड़न आंटी, सुनीता, नीतू रानी, दीना नाहर, सरोज कल्याण,चन्दा गिल, पल्लवी, शारदा थापर, पम्मी सभझ्रवाल, पम्मी गिल, किरण सभ्रवाल, बब्बी गिल, अन्नू, रविंद्र सिंह राजा पल्लनी स्वामी महेंद्र सिंह गुल्लू अवतार सिंह मनजिंदर जोहल, बलविंदर विक्की, राजेंद्र सहोता, सोनू , गोपाल भट्टी ,ऋषि बिल्ला भट्टी, भारत भट्टी, दीपक कुमार, सुनील गिल, नीरज सोनी, ओमप्रकाश, सोहन लाल थापर, लाडी थापर,तरसेम पट्टी, मदनलाल बल्लू, वंश सोनू कालू पहलवान के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.