Move to Jagran APP

Ludhiana Corona Update: लुधियाना में काेराेना से बिगड़े हालात, पहली बार 2007 पाजिटिव केस आए सामने; 9 मरीजाें की माैत

Ludhiana Corona News Update शुक्रवार को मौत का आंकड़ा आठ माह पहले हुई 22 मौतों से काफी कम रहा लेकिन 2007 मरीज पाजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वह भी ऐसे समय में जब जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगा है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 09:01 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:25 AM (IST)
Ludhiana Corona Update: लुधियाना में काेराेना से बिगड़े हालात, पहली बार 2007 पाजिटिव केस आए सामने; 9 मरीजाें की माैत
Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में काेराेना के मरीज बढ़े। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Corona News Update: 8 महीने के बाद एक बार फिर कोरोना ने लुधियाना जिले में ऐसा तांडव मचाया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। वर्ष 2020 के शुरूआती महीनों में कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी और उसके बाद पहली बार शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2007 संक्रमित मिले हैं, जबकि 9 पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई। 2007 पाजिटिव मरीजोंं में से 1808 लुधियाना और 199 अन्य जिलों के मरीज हैं। इससे पहले 9 मई 2021 को एक दिन में सर्वाधिक 1880 पाजिटिव मरीज मिले थे और 22 की मौतें हुई थी। उस वक्त 1880 पाजिटिव मरीजों में से 1729 लुधियाना और शेष अन्य जिलों के रहे थे।

loksabha election banner

राहत की बात यह है कि शुक्रवार को मौत का आंकड़ा आठ माह पहले हुई 22 मौतों से काफी कम रहा, लेकिन 2007 मरीज पाजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वह भी ऐसे समय में जब जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगा है। इन डराने वाले आंकड़ों के बावजूद जनता अभी तक बेपरवाह है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले छह माह में (जुलाई से दिसंबर 2020) मात्र 843 पाजिटिव मरीज सामने आए थे, लेकिन नए साल के पहले 14 दिनों में ही यह आंकड़ा 7554 पहुंच गया है।

कोरोना कितना घातक हो रहा है, इसे अब बताने की जरूरत नहीं है। शहरवासियों को अब संभलने की जरूरत है और कोराना गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करना अनिवार्य है। शुक्रवार को दम तोड़ने वालों में सात जिला लुधियाना और दो दूसरे जिले से हैं। दम तोड़ने वालों में ओमेक्स के 89 वर्षीय पुरुष, हैबोवाल की 53 वर्षीय महिला, बस्ती जोधेवाल का 71 वर्षीय पुरुष, जीटीबी का 72 वर्षीय पुरुष, नरिंदर नगर का 73 वर्षीय तथा ढंडारी कलां की 45 वर्षीय महिला शामिल है। जिले में कोरोना केसों की संख्या 94619 तक पहुंच गई है और कोरोना से 2134 मौतें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-लुधियाना से जालंधर जाने वाले वाहन चालकाें काे देना होगा डबल टाेल टैक्स, जानिए कारण

एक्टिव केस 5700 के पार

लुधियाना में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5700 के पार हो गई है। वर्तमान में कोरोना के 5756 एकि्टव केस हैं जिनमें 5660 होम आइसोलेशन में हैं और सरकारी अस्पतालों में 10 तथा निजी अस्पतालों में 86 मरीज है।

वेंटिलेटर पर आठ मरीज

वेंटिलेटर पर अब तक आठ मरीज है जिनमें पांच मरीज जिला लुधियाना से है और तीन मरीज दूसरे जिले के हैं। शुक्रवार काे 6230 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए, जिनमें 3877 आरटीपीसीआर के सैंपल्स हैं। सेहत विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना गाइडलाइंस को पूरी तरह से फालो करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहने, दो गज की दूरी बनाकर रखें और भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज करें। समय पर वैक्सीन लगवाएं।

पिछले छह माह में कोरोना पाजिटिव

  • जुलाई 2021 --- 334
  • अगस्त 2021---- 168
  • सितंबर 2021 ---- 73
  • अक्टूबर 2021 --- 69
  • नवंबर 2021- ---- 55
  • दिसंबर 2021----- 144
  • कुल -843

यह भी पढ़ें-लुधियाना की हाैजरी इंडस्ट्री काे कोविड-ओमिक्रोन का बड़ा झटका, 50 % डिस्काउंट के बाद भी नहीं बिक रहा माल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.