Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Road Safety Force: पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स की होगी तैनाती, सीएम ने दी 129 गाड़ियों को हरी झंडी

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 08:14 PM (IST)

    पंजाब में सीएम भगवंत मान ने अब स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती कर दी है। इन फोर्स को विशेष गाड़ियां भी दी गई है। जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार से शुरू कर दिया है। वह लुधियाना में दो दिन के दौरे पर हैं। यहां पर वह एक निजी होटल में रुके हुए हैं और वहीं से आज इसकी शुरुआत की गई है।

    Hero Image
    Punjab Road Safety Force: पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स की होगी तैनाती, 129 गाड़ियों को हरी झंडी

    लुधियाना, जागरण संवाददाता। पंजाब में अब स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स (Special Road Safety Force) की तैनाती कर दी गई है। इस फोर्स को विशेष गाड़ियां भी इन फोर्स को दी गई हैं। जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज से शुरू कर दिया है। वह लुधियाना में दो दिन के दौरे पर (CM Mann Two Days Visit in Ludhiana) हैं। यहां पर वह एक निजी होटल में रुके हुए हैं और वहीं से आज इसकी शुरुआत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राफिक के साथ घायलों को भी अस्पताल पहुंचाएंगे

    इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि पंजाब पुलिस में यह विंग बनाया गया है। इन गाड़ियों पर तैनात पुलिस के मुलाजिम सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था ही नहीं करेंगे बल्कि हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचाने और सड़क पर हादसा ग्रस्त वाहनों को साइड पर करने का काम भी इन एसएसएफ कर्मियों की होगी।

     30 किलोमीटर तक रहेंगी गाड़ियां तैनात

    प्रदेश के शहर में 30 किलोमीटर के एरिया में इस गाड़ी की तैनाती रहेगी। इनके पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी है और जो चालान यह विंग करेगा उसके बाद वाहन चालक कोई गलती ही नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रोजाना 14 मौतें होती हैं और साल में यह संख्या 5 हजार 110 संख्या हो जाती हैं।

    गाड़ियों में रखें फस्ट एड किट

    मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी निवेदन किया है कि लोग अपनी गाड़ी में फस्ट एड किट जरूर रखें। उनका कहना था कि वह 1993 से लगातार अपनी गाड़ी में फस्र्ट एड किट रखते आ रहे हैं।