Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में लोक गायक सुरिंदर शिंदा के घर पहुंचे भगवंत मान, परिवार के सदस्यों के साथ दुख किया साझा

    सीएम मान ने मंगलवार को पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के पारिवार से मिलकर दुख साझा किया। मुख्यमंत्री चार बजे बीआरएस नगर स्थित शिंदा के घर पहुंचे। तकरीबन बीस मिनट तक मुख्यमंत्री वहां रहे। बेटों मनिंदर शिंदा और सिमरन शिंदा से दुख साझा करते मुख्यमंत्री ने अपनी और सुरिंदर शिंदा की पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान शिंदा के गीत जिओना मोड़ की तारीफ की।

    By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    लुधियाना में लोक गायक सुरिंदर शिंदा के घर पहुंचे भगवंत मान

    लुधियाना, जागरण संवाददाता: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दोपहर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) के पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर दुख साझा किया। मुख्यमंत्री चार बजे बीआरएस नगर स्थित शिंदा के घर पहुंचे। तकरीबन बीस मिनट तक मुख्यमंत्री वहां रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा- अक्सर शिंदा से फोन पर बात होती थी 

    बेटों मनिंदर शिंदा और सिमरन शिंदा से दुख साझा करते मुख्यमंत्री ने अपनी और सुरिंदर शिंदा की पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान शिंदा के गीत जिओना मोड़ की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने इस समय पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के डायलॉग ओ छोटेया किद्दा को भी याद किया और कहा कि अकसर उनकी शिंदा से फोन पर बात हुआ करती थी।

    26 जुलाई को हुआ था निधन

    बता दें कि बीती 26 जुलाई को पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिंदा के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।