लुधियाना में लोक गायक सुरिंदर शिंदा के घर पहुंचे भगवंत मान, परिवार के सदस्यों के साथ दुख किया साझा
सीएम मान ने मंगलवार को पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के पारिवार से मिलकर दुख साझा किया। मुख्यमंत्री चार बजे बीआरएस नगर स्थित शिंदा के घर पहुंचे। तकरीबन बीस मिनट तक मुख्यमंत्री वहां रहे। बेटों मनिंदर शिंदा और सिमरन शिंदा से दुख साझा करते मुख्यमंत्री ने अपनी और सुरिंदर शिंदा की पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान शिंदा के गीत जिओना मोड़ की तारीफ की।
लुधियाना, जागरण संवाददाता: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दोपहर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) के पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर दुख साझा किया। मुख्यमंत्री चार बजे बीआरएस नगर स्थित शिंदा के घर पहुंचे। तकरीबन बीस मिनट तक मुख्यमंत्री वहां रहे।
कहा- अक्सर शिंदा से फोन पर बात होती थी
बेटों मनिंदर शिंदा और सिमरन शिंदा से दुख साझा करते मुख्यमंत्री ने अपनी और सुरिंदर शिंदा की पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान शिंदा के गीत जिओना मोड़ की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने इस समय पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के डायलॉग ओ छोटेया किद्दा को भी याद किया और कहा कि अकसर उनकी शिंदा से फोन पर बात हुआ करती थी।
26 जुलाई को हुआ था निधन
बता दें कि बीती 26 जुलाई को पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिंदा के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।