Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: सरकारी स्कूल के बाथरूम में बेसुध मिले बच्चे की हालत नाजुक, मां का आरोप-हत्या का किया प्रयास

    By Dilbag SinghEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:02 PM (IST)

    लुधियाना के एक सरकारी स्कूल में बेहाेश मिले बच्चे काे लेकर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सवालाें के घेरे में है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मांग ने बेटे की हत्या के आराेप लगाए हैं।

    Hero Image
    लुधियानाः सुनेत्त में सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चे के बेसुध होने पर प्रदर्शन करते लाेग।

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। सराभा नगर के गांव सुनेत में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बेसुध मिले 9 साल के बच्चे की हालत नाजुक बनी है। बच्चे को एमरजेंसी के आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे का गला दबाकर और पेट में टांगें मारकर हत्या का प्रयास किया गया है। बच्चे की इस दशा के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके जवाब तलाशने के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही जुट गए हैं। पुलिस के साथ साथ 2 प्रिंसिपल की भी ड्यूटी लगाकर दो दिन में रिपोर्ट तलब की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रस्सी से गला घाेंटकर हत्या के प्रयास का आराेप

    बता दें कि सरकारी प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा का 9 वर्षीय बालक महफूज बाथरूम के पास बेसुध मिला था। जिसे हेड मास्टर हरजीत सिंह पहले रघुनाथ अस्पताल लेकर गए और बाद में उसे दयानंद मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई। घटना के बाद परिवारिक सदस्यों की तरफ से स्कूल में रोष प्रदर्शन किया गया है। सराभा नगर के एल ब्लाक की रहने वाली बच्चे की मां राबिया ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के पेट में टांगें मारी गई हैं और रस्सी से गला घाेंटकर हत्या का प्रयास किया गया है। उसने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधकों ने उसके बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद भी इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी है।

    लुधियाना के गांव सुनेत में जांच के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए महफूज की मां।

    पुलिस पर धमकाने का आराेप

    स्कूल प्रबंधक स्कूल में हुई घटना को छिपा रहे हैं, उसका कहना है कि जब उसका बेटा घर नहीं पहुंचा तो वह स्कूल में आई थी तब भी अध्यापकों ने इस संबंधी उन्हें नहीं बताया ओर उसे ही डांटते रहे। आज जब वह जांच के लिए स्कूल पहुंची तो पुलिस वाले उसे धमकाते रहे। यही नहीं कहा जा रहा है कि उसके बेटे ने खुद फंदा लगाया है। उसके साथ आई महिलाओं को कहना था कि अगर उनके बच्चे को कुछ होता है तो वह स्कूल को बंद करवाकर रहेंगीं, अगर बंद नहीं हुआ तो आग लगा देंगे।

    सूचना मिलने के बाद आज थाना सराभा नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ स्कूल पहुंचे थे और उनकी तरफ से घटना का जायजा लिया गया है। उन्होंने बाथरूम के पूरे एरिया को चेक किया गया है। उनका कहना है कि बच्चे के पिता अलाउदीन के बयानों पर इरादा हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    सीसीटीवी कैमरे तो लगे मगर बाथरूम तक नहीं

    सरकारी अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए हैं मगर उसमे बाथरूम के आस पास का एरिया कवर नहीं होता है। जिस कारण यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर शुक्रवार की दोपहर दो बजे बाथरूम के आस पास हुआ क्या था। अगर यह कैमरे वहां तक कवर करते होते तो जांच में आसानी होनी थी। पुलिस ने स्कूल की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और इसकी जांच की जा रही है।

    शनिवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी। जिस कारण आज जांच पूरी नहीं हो सकी है। पुलिस की तरफ से अब सेामवार को उसकी कक्षा और उसके साथ उस समय खेल रहे बच्चों से स्कूल में ही पूछताछ की जाएगी। एसएचओ के अनुसार वह कोशिश कर रहे हैं कि यह पता लगाया जा सके कि वह किन बच्चाें के साथ खेल रहा था और उनसे घरों में जाकर भी पूछताछ करने का प्रयास करेंगे।

    स्कूल में घटना पर मुख्य अध्यापक हरजीत सिंह से सीधे सवाल

    • सवालः स्कूल में बच्चा बेसुध मिला और कैसे हुई घटना
    • उत्तरः वह दूसरी कक्षा में पढ़ता था, 2 बजे छुट्टी के बाद वह बाथरूम के पास बेसुध पड़ा मिला, पता नहीं कैसे हुआ।
    • सवालः कैसे हो सकता है कि स्कूल में बच्चे पर हमला हो पता न चले
    • उत्तरः अपने कार्यालय में काम कर रहा था, स्टाफ कक्षाओं में था, एक टीचर ने उन्हें बताया, हम जांच कर रहे
    • सवालः मां का आरोप है कि उन्हें बच्चे संबंधी बताया ही नहीं गया
    • उत्तरः ऐसा नहीं है, हमने बच्चे के पिता को सूचित किया था ओर वह अस्पताल आ गया था
    • सवालः मा का आरोप है कि बेटे की हत्या का प्रयास हुआ है, यहां पहले भी घटनाएं हो चुकी हैंउत्तर हमें नहीं पता, पुलिस इसकी जांच कर रही है, हमारे स्कूल में पहले इस तरह कभी नहीं हुआ
    • सवालः आपके स्टाफ ने उसे धमकाया है, ऐसे आरोप भी हैं
    • उत्तरः स्टाफ के किसी सदस्य ने उसे धमकाया नहीं है, बल्कि हम उसके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
    • सवालः क्या इलाज में लापरवाही हुई
    • उत्तरः मैं ही उसे अस्पताल लेकर गया था, मैने ही अपनी जेब से बिल अदा किया है, कैसे कह सकते हैं लापरवाही हुई।

    2 प्रिंसिपल देंगे दो दिन में रिपोर्ट

    जिला शिक्षा अधिकारी जसविंदर कौर का कहना है कि सरकारी स्कूल के दो प्रिंसीपल को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया है, वह दो दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट देंगे। अगर स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह से आरोपित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।