Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से किया नामांकन, चमकौर साहिब से भी लड़ रहे हैं चुनाव
Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन है। नामांकन के एक दिन पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। चन्नी चमकौर साहिब सीट से भी चुनाव मैदान में हैं।

जेएनएन, लुधियाना। पंजाब के सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकनन पत्र दाखिल कर दिया है। चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वह चमकौर साहिब व भदौड़ दोनों जगह से चुनाव मैदान में हैं। चमकौर साहिब क्षेत्र से वह पहले भी चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने भदौड़ विधानसभा सीट से भी टिकट दिया है। बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व चन्नी ने कहा कि यह क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहां के कई इलाके विकास में पिछड़े हुए हैं। मुझे इस पूरे क्षेत्र का विकास करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।