Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर बब्बू मान के शो में बवाल, लोगों ने फेंकी कुर्सियां और बोतलें; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:11 AM (IST)

    पंजाब के मशहूर सिंगर बब्बू मान (Babbu mann) के लाइव शो में हंगामा हो गया। शराब के नशे में हुल्लड़बाजों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। डीएसपी खुद स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने शो को बंद करवा दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

    Hero Image
    लुधियाना में कबड्डी कप के बाद चल रहे बब्बू मान के लाइव शो के दौरान हंगामा (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। बद्दोवाल इलाके में रविवार को हुए कबड्डी कप के बाद चल रहे बब्बू मान के लाइव शो के दौरान शराब के नशे में हुल्लड़बाजों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। डीएसपी खुद स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने शो को बंद करवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, बद्दोवाल में एक कबड्डी कप का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बब्बू मान का शो शुरू हुआ। रात करीब 10 बजे कुछ हुल्लड़बाजों ने शराब के नशे में पानी की खाली बोतलें और कुर्सियां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस मुलाजिमों पर फेंकनी शुरू कर दी।

    पुलिस से की बहस

    जब मुलाजिमों ने इसका विरोध किया तो हुल्लड़बाज बहस करने लगे। ये सब देखकर डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा स्टेज पर चढ़ गए। उन्होंने बब्बू मान से माइक लिया और शो बंद करने को कहा।

    इतना बोलने के बाद कुछ हुल्लड़बाज पुलिस मुलाजिम से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। रात को स्वजनों के आने के बाद उन्हें छोड़ दिया।

    कौन हैं बब्बू मान?

    पंजाबी सिंगर बब्बू मान एक मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। 2000 के दशक के शुरुआत में उन्होंने कई हिट गाने दिए। जिनमें- रब न करे, मित्रा दी छतरी, किनारा, महफिल मित्रा दीं जैसे दर्जनों हिट सॉन्ग शामिल थे। पंजाबी सिंगर सिद्धूमूसे वाला की हत्या के बाद बब्बू मान को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। 

    यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर AP Dhillon के फैंस के लिए जरूरी खबर, चंडीगढ़ सेक्टर- 34 में नहीं होगा इवेंट; प्रशासन का फैसला