Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के दो बड़े उद्योगपतियों पर CBI ने कसा शिकंजा, बैंक से 87 करोड़ रुपये गबन मामले में किया गिरफ्तार

    बैंक गबन मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने लुधियाना शहर के दो उद्योगपतियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें कठुआ से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

    By Rajan Kumar Edited By: DeepikaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    लुधियाना के दो बड़े उद्योगपति गिरफ्तार। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। बैंक के साथ करोड़ों रुपये गबन करने के मामले में फरार चल रहे लुधियाना के दो उद्योगपतियों को सीबीआई ने कठुआ (जम्मू) से गिरफ्तार किया है। दोनों को जम्मू की अदालत में पेश किया गया। जहां से सात दिन का रिमांड लेकर सीबीआई अधिकारी दोनों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    87.88 करोड़ रुपये के ऋण का किया घोटाला

    दोनों आरोपितों की पहचान लुधियाना शहर की भारत बाक्स फैक्ट्री लिमिटेड कंपनी के दो पूर्व डायरेक्टर प्रवीण अग्रवाल व अनिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लुधियाना स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों से मिलीभगत करके 87.88 करोड़ के ऋण का घोटाला किया है, जो अब ब्याज समेत लगभग 121.13 करोड़ बन चुका है। सीबीआई प्रवक्ता अनुसार स्टेट बैंक की शाखा मैनेजर की शिकायत पर 2020 में भारत पेपर्स मिल और उसके प्रबंध निदेशक, निदेशकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    लंगेट में लगाई गई थी 400 कनाल भूमि 

    अब मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के तत्कालीन निदेशक अनिल कुमार और प्रवीण अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। भारत पेपर मिल कठुआ के लंगेट में 400 कनाल भूमि में लगाई गई थी। मंदी के कारण यह यूनिट 16 साल पहले बंद हो गई थी। उसकी मशीनरी भी बेची जा चुकी है।

    स्टेट बैंक की शाखा से लिया गया था लोन

    बैंक ने काफी साल पहले कंपनी के डिफाल्ट होने पर इस जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था। इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए लुधियाना में स्टेट बैंक की शाखा से लोन लिया गया था। बैंक का आरोप है कि एसबीआइ के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की गई थी। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। 

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Air Quality Index: धीरे-धीरे साफ हो रही प्रदूषित हवा..384 से घटकर 214 तक पहुंचा लुधियाना का AQI

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Weather Update: शहर में बढ़ी ठंडी.. 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा; आज बूंदाबांदी के आसार