Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले सीएम चरणजीत चन्नी व सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस, डाेर-टू डाेर प्रचार का आराेप

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 10:19 AM (IST)

    मानसा पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत हल्का मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिद्दू मूसेवाला के खिलाफ आचार संहिता की उल्लंघना करने के चलते मामला किया दर्ज है। इसकी पुष्टि मानसा के एसडीएम हरजिंदर सिंह जस्सल ने कर दी है।

    Hero Image
    मानसा में सीएम चन्नी व सिद्धू मुसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

    जागरण संवाददाता, मानसा। Punjab Election 2022: मानसा पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत हल्का मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिंह उर्फ सिद्दू मूसेवाला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मुसेवाला की ओर से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी मानसा में डोर-टू-डोर प्रचार किया जा रहा था। मानसा के एसडीएम हरजिंदर सिंह जस्सल ने इस बात की पुष्टि की है। शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला के पक्ष में पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी प्रचार के लिए आए। लेकिन वह मानसा में जब पहुंचे तो देर हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते उनके द्वारा चुनावी रैली तो नहीं की लेकिन उनके द्वारा दुकानदारों से बातचीत की गई और सिद्धू को वोट देने की अपील भी की। इससे पहले उन्होंने बाजार में स्थित त्रिवैणी मंदिर में माथा भी टेका था। बाद में दुकानदारों से मिले और एक जगह पर उन्होंने खड़े होकर थोड़ा भाषण भी दिया। इसकी वीडियो आम आदमी पार्टी के एक समर्थक द्वारा बना ली गई। वीडियो बनाने के बाद उक्त समर्थक ने वहां पर हंगामा भी किया और रोष प्रदर्शन भी किया।

    उधर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. विजय सिंगला द्वारा पोर्टल पर सीएम व सिद्धू मूसेवाला की शिकायत की गई। शिकायत मिलने पर मानसा के एसडीएम हरजिंदर सिंह जस्सल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जांच में यह बात सामने आई कि सीएम ने चुनाव प्रचार का समय बीत जाने के बाद सिद्धू के पक्ष में प्रचार किया। उनके द्वारा मानसा के डीसी महिंदरपाल को रिपोर्ट दी गई और उनके द्वारा मानसा के एसएसपी को सीएम व सिद्धू मूसेवाला पर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिस पर मानसा थाना में सीएम व सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बाेले-जलालाबाद के 150 गांवाें काे नहीं मिल रहा पीने का पानी

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: नवजाेत सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ीं, दंगे भड़काने वाले बयान का वीडियो जांच में सही