Move to Jagran APP

Punjab farmers protest: ​​​​​लुधियाना से जालंधर, अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू, जम्मू-कटरा के लिए आज से चलेंगी ट्रेनें

Punjab farmers protest ​​​​​धरना खत्म होने के बाद शाम के समय कई बसें अमृतसर के लिए रवाना हुईं। इससे यात्रियों ने काफी हद तक राहत की सांस ली। वहीं बुधवार से रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा भी समाप्त हो जाएगा।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 25 Aug 2021 08:33 AM (IST)Updated: Wed, 25 Aug 2021 10:12 AM (IST)
लुधियाना बस स्टैंड तक भारी मात्रा में पहुंची सवारियां। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab farmers protest: पंजाब में किसानों का धरना खत्म होने के बाद मंगलवार शाम से लुधियाना से जालंधर व अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू हो गई। धरने के कारण बसों को गांवों के रास्ते जाना पड़ रहा था, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

loksabha election banner

धरना खत्म होने के बाद शाम के समय कई बसें अमृतसर के लिए रवाना हुईं। इससे यात्रियों ने काफी हद तक राहत की सांस ली। वहीं, बुधवार से रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा भी समाप्त हो जाएगा। हालांकि किसानों का धरना खत्म होने की सूचना मिलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में वैक्सीनेशन में रिकार्ड, छह घंटे में 61,127 लोगों ने लगवाया टीका; पहली बार 232 स्थानों पर लगे कैंप

शेड्यूल तैयार कर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा

 रेल अधिकारियाें ने बताया कि धरना खत्म होने की सूचना उन्हें मिली है लेकिन अभी शेड्यूल तैयार कर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। जल्द ही अमृतसर और जम्मूतवी, कटरा से चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार तेज हो जाएगी। धरनास्थल से अब किसान हट चुके हैं। बस स्टैंड पर अधिकारी ने बताया कि गन्ने के समर्थन मूल्य काे लेकर चल रहा आंदोलन खत्म होते ही बसों का आवागमन शुरू हो गया। पहले भी तकरीबन बसें चल रही थी, लेकिन अमृतसर जाने में परेशानी हो रही थी। अब प्रदेश भर के लिए सुविधा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Vegetable Rate List: लुधियाना में 100 रुपये किलाे बिक रहा मटर, जानें बाकी सब्जियों के भाव

धरने से यात्री हाे रहे थे परेशान

गाैरतलब है कि जालंधर में किसानाें के धरने से दूसरे जिलाें में हर राेज सफर करने वाले लाेगाें काे खासी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। जालंधर से लुधियाना तक का सफर करने के लिए ही वाहन चालकाें काे 5 घंटे लग जाते थे। किसान लंबे समय से मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-Cyber Crime: मनपसंद कार के चक्कर में लुटा बठिंडा का फाैजी, राजस्थान के व्यक्ति ने OLX पर झांसा देकर एक लाख ठगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.