Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME Budget 2022: काेविड से जूझ रही पंजाब की इंडस्ट्री काे बूस्टर डाेज, डेढ़ लाख एमएसएमई को होगा फायदा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 03:38 PM (IST)

    Budget 2022-23 for MSME निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। कोरोना की लहरों से जूझते हुए जिस तरह यह सेक्टर बर्बाद हुआ है उसे राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने बड़ा प्लान किया है।

    Hero Image
    एमएसएमई बजट 2022ः माेदी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर काे बड़ी राहत दी है। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। Budget 2022-23 for MSME: कोरोना से हुए नुकसान के बाद पटरी पर लौटने के लिए वेंटीलेटर पर चल रहे एमएसएमई उद्योगों को आक्सीजन देने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस सेक्टर के लिए अहम घोषणाएं की है। इससे पंजाब के डेढ़ लाख एमएसएमई उद्योगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इसमें मुख्य एजेंडा एमएसएमई उद्योगों को कोविड काल से पहले वाले लेवल पर वापिस लाने का है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच और पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट में एमएसएमई उद्योगों को अपलिफ्ट करने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। कोरोना से जूझते हुए जिस तरह यह सेक्टर बर्बाद हुआ है, उसे राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने बड़ा प्लान किया है। एमएसएमई सेक्‍टर यानी छोटे और मध्यम व्यापार के लिए कर्ज गारंटी योजना मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत एक करोड़ तीस लाख को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा। बजट में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) स्कीम पर भी सरकार का फोकस है। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के जरिए अगले पांच सालों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता रखी गई है।

     स्टील स्क्रैप पर एंटी डंपिग से होगा लाभ

    यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला ने कहा कि सरकार की ओर से कई अहम फैंसले लिए गए हैं। इसमें स्टील के दामों को नियंत्रित करने के लिए सबसे अहम कदम उठाया गया है। स्टील स्क्रैप पर एंटी डंपिंग डयूटी खत्म हो जाने से स्क्रैप आने से सेकेंडरी स्टील निर्माता कंपनियों को लाभ होगा और इससे पंजाब की सारी इंडस्ट्री तेजी से अग्रसर होगी।

    सरकार ने बाजार में पाजिटिविटी लाने वाला दिया बजट

    चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग के महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि इस समय कोविड के चलते बाजार की चाल सुस्त है। सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई अहम सेगमेंट में बूस्टअप देकर मार्केट में पोजिटिविटी लाने का प्रयास किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ध्यान केन्द्रीत करने के साथ ही घरों के निर्माण के लिए बड़ा बजट रखकर मार्केट में पैसे की ट्रांजेक्शन बढ़ेगी।

    एमएसपी की गारंटी से कृषि संबंधित उत्पादों की बढ़ेगी मांग

    न्यू स्वान ग्रुप के सीएमडी उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए एमएसपी की गारंटी का लाभ सारी इंडस्ट्री को मिलेगा। क्योंकि एक तरफ इसमें उत्साह आने से इससे संबंधित उत्पादों की इंडस्ट्री एग्रीकल्चर पार्टस, ट्रैक्टर पार्टस में खरीददारी बढ़ेगी। इसके साथ ही किसान खुशहाल होगा, तो पंजाब की अर्थव्यवस्था में तेजी से ट्रांजेक्शन का दौर बढ़ेगा। जोकि पंजाब की ग्रोथ के लिए अहम होगा।

    25 साल का विजन तरक्की का रास्ता

    रजनीश इंडस्ट्री के एमडी रजनीश आहुजा के मुताबिक सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में आने वाले 25 साल के विजन को लेकर काम किया गया है। जोकि देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। रेलवे से लेकर घरों के निर्माण और एमएसएमई के लिए क्रेडिट स्कीम को एक्सटेंशन करने से कोविड से हो रहे घावों को भरने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सरकार ने रिटर्न में भी दो साल की एक्सटेंशन देकर राहत दी है।

    एमएसएमई को मजबूत करने को पांच साल में 6 हजार करोड़

    संगम स्टील के एमडी संदीप गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं शुरू करने की बात कही है। इसके लिए पांच साल में 6 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस योजना से न केवल इंडस्ट्री को लाभ होगा, बल्कि इससे रोजगार के साधनों में भी तेजी से इजाफा होगा। पंजाब में नई स्टार्टअप को लेकर अपार संभावनाएं हैं, जो इसका लाभ लेंगे।