Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में बॉयफ्रेंड ने की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, स्पा सेंटर में घुसकर चाकू से रेता गला; नहीं छोड़ रही थी नौकरी

    लुधियाना (Ludhiana Murder) के दुगरी इलाके में एक स्पा सेंटर में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला को बचाने आए एक युवक को भी आरोपित ने चाकू मार दिया। आरोपित प्रेमी वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं बैठा रहा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है।

    By Gagandeep Rattan Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    प्रेमिका ने स्पा सेंटर की नौकरी छोड़ने से इनकार किया तो प्रेमी ने कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब (Punjab News) के लुधियाना जिले (Ludhiana Crime) के दुगरी के हिम्मत सिंह नगर इलाके में एक स्पा सेंटर (Spa Center) में घुसकर प्रेमी ने अपनी ही शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। महिला को बचाने आए एक युवक को भी आरोपित ने चाकू मार दिया, जोकि उसके हाथ पर लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित प्रेमी वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं बैठा रहा। मृतका की पहचान डेहलों के गांव बुल निवासी अकविंदर कौर उर्फ कक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित मलेरकोटला निवासी सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है।

    पति से चल रहा था विवाद

    अकविंदर कौर हिम्मत सिंह नगर स्थित रिलीफ स्पा सेंटर में नौकरी करती थी। कुछ साल पहले उसकी शादी कोहड़ा में हुई थी और उसके दो बच्चे एक बेटा और दूसरी बेटी है। करीब डेढ़ साल से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- नोएडा के स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

    इसकी वजह से वो अपने पति से अलग बच्चों के साथ रह रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती आरोपित सिमरनजीत के साथ हुई थी। आरोपित सिमरनजीत अकविंदर से शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उससे पहले वो उसे स्पा सेंटर (Spa Center) की नौकरी छोड़ने को कह रहा था।

    स्पा में नौकरी करने को लेकर पहले भी की थी मारपीट

    उसने कहा था कि वो अपने परिवार से तभी उसे मिलवा सकता है, जब वो नौकरी छोड़ देगी। मगर अकविंदर ने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण यहीं से कर रही थी। इसी को लेकर उनका विवाद चल रहा था।

    इसे लेकर आरोपित ने सिमरनजीत ने अकविंदर से मारपीट भी की थी। जिसकी शिकायत अकविंदर ने थाना डेहलों में दी थी। दो दिन पहले उक्त शिकायत में समझौता हो गया था। आरोपित ने लिखित में कहा था कि वो दोबारा अकविंदर कौर को परेशान नहीं करेगा।

    आरोपी ने प्रेमिका की चाकू से रेता गर्दन

    वीरवार की दोपहर करीब 2 बजे अकविंदर स्पा सेंटर में काम कर रही थी। इस दौरान आरोपित आकर उसके साथ बहस करने लगा। अकविंदर ने उसे बाहर जाने को कहा, तभी सिमरन ने चाकू निकाला, जोकि प्लानिंग के तहत पहले लेकर आया था। उक्त चाकू से अकविंदर की गर्दन रेत दिया।

    लोगों ने बताया कि तब वहां एक लड़का मौजूद था, जिसने अकविंदर को बचाने की कोशिश की। आरोपित ने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया और वो पीछे हट गया।

    शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर अकविंदर को उठाकर दीप अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयानों पर आरोपित सिमरनजीत पर केस दर्ज किया है।

    शव के पास बैठकर चाकू को देखता रहा आरोपित

    लोगों ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपित अकविंदर के शव के पास बैठकर रोने लगा और चाकू को देखता रहा। वो खून से लथपथ था। इसके बाद वो उठकर अंदर चला गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे गिरफ्तार करके चाकू बरामद कर लिया गया था।

    फॉरेंसिक टीम ने चाकू से उठाए फिंगर प्रिंट्स

    जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से ब्लड के सैंपल लिए। फिर उन्होंने आरोपित से मिले चाकू से उसके फिंगरप्रिंट्स को उठाया। आरोपित से पुलिस को मोबाइल मिला, उसकी डिटेल्स भी पुलिस खंगाल रही है। इसके अलावा स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

    आरोपित को अकविंदर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    नरपिंदर सिंह, एसएचओ दुगरी

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में मेरठ जैसा कांड, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत; इस हालत में मिली लाश