Ludhiana Cycle Valley का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा, बिरला ग्रुप सहित 5 कंपनियाें ने प्लांट लगाने काे खरीदी जमीन

Ludhiana Cycle valley लुधियाना की हाइटेक साइकिल वैली के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। अब आदित्य बिरला ग्रुप ने प्लांट लगाने के लिए 61.38 एकड़ जमीन खरीदी है। इसके साथ ही कई और कंपनियां भी रूचि दिखा रही है।