लुधियाना PAU में धूल फांक रही 'बायोमेट्रिक मशीनें', रजिस्टर पर ही लग रही कर्मचारियों की हाजिरी
यह बायोमेट्रिक पंचिंग मशीनें पूर्व वीसी डा. बलदेव सिंह ढिल्लों ने अपने कार्यकाल के दौरान लगवाई थीं। उस समय शिकायतें मिल रही थी कि कई विभागों के कुछ कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं और ड्यूटी खत्म होने से पहले ही घर के लिए निकल जाते थे।

आशा मेहता, लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई बायोमेट्रिक मशीनें धूल फांक रही हैं। अब इनका इस्तेमाल नहीं होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि ये मशीनें अपनी ही हाजिरी लगाने के लिए तरस गई हैं।
दरअसल, करीब 4 वर्ष पहले पीएयू ने अलग-अलग विभागों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के लिए पंचिंग मशीनें लगवाई थीं। इन पर करीब 8 लाख रुपये का खर्च आया था। हालांकि मौजूदा समय में यह मशीनें शोपीस बनकर रह गई है और कर्मचारियों की हाजिरी पुराने ढंग से एक रजिस्टर पर लग रही है।
कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर लगाई थी मशीनें
ये बायोमेट्रिक मशीनें पूर्व वीसी डा. बलदेव सिंह ढिल्लों ने अपने कार्यकाल के दौरान लगवाई थीं। उस समय शिकायतें मिल रही थी कि कई विभागों के कुछ कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं। वहीं कुछ ड्यूटी खत्म होने से पहले ही घर के लिए निकल जाते थे। इसी को देखते हुए तब ये मशीनें लगवाई गई थीं।
कर्मचारी बोले, कई विभागों में चली ही नहीं मशीनें
यूनिवर्सिटी के कई विभागों के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई विभागों में मशीनें लगने के बाद कभी चालू ही नहीं हुई। अधिकारियों ने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। उसके बाद कोरोना आ गया तो दो साल तक सब कुछ बंद ही रहा।
कर्मचारियों को सता रही फिक्र
अब पीएयू में नए व स्थायी कुलपति की नियुक्ति हो गई है। यही कारण है कि मनमर्जी से अपनी ड्यूटी पर आने-जाने वालों को फिक्र सता रही कि कहीं नए वीसी सालों से बंद पड़ी इन मशीनों को चालू करवाकर बायोमेट्रिक हाजिरी न शुरू कर दें। कारण नए वीसी पदभार संभालने के बाद कई विभागों का दौरा भी कर चुके हैं।
वीसी बोले, जल्द करेंगे मीटिंग
पीएयू के नवनियुक्त वीसी डा. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीनें बंद होने की जानकारी उन्हें नहीं थी। अगर हमारे पास नई तकनीक है, तो उसका इस्तेमाल किया जाएगा। वे जल्द ही इन मशीनों को दोबारा से शुरू करवाने को लेकर मीटिंग बुलाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।