Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलयुगी पिताः Love Marriage करवाने वाले व्यक्ति ने बेटे काे नहर में फेंका, ससुरालियाें के तानाें से था परेशान

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 11:57 AM (IST)

    पंजाब में एक कलयुगी पिता ने रिश्ताें काे शर्मसार कर दिया है। अपने अढाई साल के बच्चे काे पिता ने नहर में फेंक मार डाला। पिता व बेटे के लापता होने पर 11 सितंबर को हरजीत कौर ने इसकी शिकायत थाना कूमकलां पुलिस को दी थी।

    Hero Image
    नहर से बच्चे का शव ढूंढने में लगी पुलिस। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में रिश्ताें काे शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बच्चे काे नहर में धक्का देकर मार डाला। मामला श्री भैणी साहिब का है। यहां घर जमाई के तौर पर रह रहे एक व्यक्ति ने परिवार के तानों से तंग आकर बेटे को नहर में धक्का दे दिया। मगर खुद खुदकुशी के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया और वापस लौट गया। वह पिछले कुछ दिनाें से छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी पुलिस को सुना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराेपित शराब पीने का आदी, पत्नी चलाती है बुटीक

    भूपिंद्र सिंह निवासी मनयूरवाल बेट, थाना ढिलवा, कपूरथला हाल निवासी श्री भैणी साहिब ने पुलिस को बताया कि उसने हरजीत कौर के साथ प्रेम विवाह करवाया था। पत्नी पढ़ी लिखी होने के कारण अपना बुटीक चलाती है, वह खुद आठवीं पास है और काम नहीं करता है। शराब पीने का आदी होने के कारण उसका पत्नी के साथ हमेशा झगड़ा रहता था। पत्नी के रिश्तेदार उसे उसे जलील करते थे। 11 सितंबर को उसने कई घंटे शराब पी और अपने ढ़ाई वर्षीय बेटे गुरकीरत को साथ लेकर खुदकुशी करने के लिए चला गया था। उसने गुरथली के पुल पर बेटे को तो नहर में धकेल दिया और मगर खुद का हौसला नहर में छलांग लगाने का नहीं पड़ा।

    11 सितंबर को लापता हाेने की दी थी सूचना

    पिता व बेटे के लापता होने पर 11 सितंबर को हरजीत कौर ने इसकी शिकायत थाना कूमकलां पुलिस को दी थी। पुलिस ने दोनों के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था और उनकी तलाश शुरू कर दी। दूसरे दिन हरजीत ने अपने पति पर ही शक जाहिर किया तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उसे कूमकलां के बस स्टैंड से काबू कर लिया था और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थाना कूमकलां प्रभारी सब इंसपेक्टर कुलबीर सिंह के अनुसार भूपिंदर सिंह को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बच्चे का शव बरामद करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय का PAU से रहा है नाता, 44 साल पहले डेयरी फार्मिंग में दिखाई थी दिलचस्पी