बठिंडा में नाश्ता बनाते रसोई में कुकर फटा, महिला के बाहर होने बड़ा हादसा टला
बठिंडा के नॉर्थस्टेट गली नंबर 5 के एक घर की रसोई में सुबह धमाका हो गया। कंपनी के अधिकारियों ने साफ कहा कि धमाका गैस पाइपलाइन की वजह से नहीं बल्कि उनका कूकर फटने से हुआ है। फिर भी उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बठिंडा, जेएनएन। बठिंडा के नॉर्थस्टेट गली नंबर 5 के एक घर की रसोई में सुबह के समय धमाका हो गया। यहां गैस पाइप लाइन से सप्लाई होती है। घटना के बाद कंपनी के अधिकारी मौके पहुंचे। जांच करने के बाद उन्होंने साफ कहा कि धमाका कूकर फटने से हुआ है। इसका गैस पाइपलाइन से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी, उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि रसोई में सारा सामान बिखरने के अलावा काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि रसोई में काम कर रही महिला बाहर रोटी देने गई थी, इस कारण उसकी जान भी बच गई। नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान मालिक मानक चंद बांसल ने बताया कि उनके बच्चों ने सुबह ड्यूटी पर जाना था। उनके लिए रसोई में नाश्ता तैयार हो रहा था। इसी दौरान अचानक रसोई में धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कारण आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बदहवाशी में उन्होंने आरोप लगाया कि यह धमाका गैस पाइपलाइन के कारण हुआ है। धमाके के बाद उन्होंने पाइप से आने वाली गैस की सप्लाई को भी बंद कर दिया।
कंपनी के अधिकारी ने कहा, कूकर फटा
दूसरी तरफ गैस पाइपलाइन कंपनी के अधिकारी पवन राणा ने बताया कि उनकी टीम ने पूरी तरह से जांच कर ली है। इसमें यह सामने आया है कि यह धमाका गैस पाइपलाइन की वजह से नहीं, बल्कि कूकर फटने के कारण हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।