Punjab Crime: लुधियाना में 13 वर्षीय बच्ची से कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब के लुधियाना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बस्ती जोधेवाल इलाके 27 वर्षीय मोहम्मद रोजित नाम के शख्स ने 13 वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म करने की कोशिश की है। पीड़िता की मां के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के बस्ती जोधेवाल इलाके में एक युवक ने 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की मां के बयान पर थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान 27 वर्षीय मोहम्मद रोजित के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस आरोपी को किया काबू
नाबालिगा की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 12 जुलाई को वह व उसका पति काम पर निकल गए थे। इस दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी कमरे में थी। दोपहर करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाला आरोपित मोहम्मद रोजित बेटी को जबरन अपने कमरे में ले गया।
जहां आरोपित ने गलत काम करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपित पकड़े जाने के डर से वहां से फरार हो गया। जब पीड़िता के परिवार के लोग घर पहुंचे तो उसने आरोपित की हैवानियत के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।