Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:16 PM (IST)
करनाल में एक मानसिक रूप से बीमार और दृष्टिबाधित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पड़ोस के कुछ युवकों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बाल कल्याण समिति को लड़की छह महीने की गर्भवती मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता को समिति की निगरानी में रखा गया है।
जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल में मानसिक रूप से बीमार और दृष्टिबाधित एक 15 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक, पड़ोस के ही दरिंदे छह महीने से दरिंदगी करते रहे। जिला बाल कल्याण समिति के सामने मामला आया तो लड़की छह महीने की गर्भवती पाई गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। लड़की को समिति की निगरानी में रखा गया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी गली में बैठी मिट्टी खा रही थी। उसे देखकर लग रहा था कि वह गर्भवती है। इस बारे में उन्होंने किशोरी के माता-पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि किशोरी देख नहीं सकती और मानसिक रूप से बीमार है।
इसके बाद किशोरी की काउंसिलिंग की तो पता चला कि आस पड़ोस के दो से तीन युवकों ने उसके साथ गलत काम किया है। जब किशोरी के माता-पिता काम पर चले जाते थे तो किशोरी घर में अकेली रहती थी।
इसका फायदा उठाकर वह युवक उसके घर आते थे और उसके साथ गलत काम करते थे। इस बारे में जब किशोरी के माता-पिता को पता चला तो उन युवकों व उनके स्वजन ने उसके माता -पिता को डराया धमकाया। अब चेयरमैन की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
डॉक्टरों का बोर्ड करेगा किशोरी का चेकअप
अप बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि किशोरी समिति की निगरानी में है। उन्होंने सीएमओ को पत्र लिखा है। डॉक्टरों को बोर्ड किशोरी की जांच करेगा कि उसका गर्भपात होगा या डिलीवरी कराई जाएगी। इसके अलावा, कानूनी राय भी ली जा रही है।
अभी मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- प्रवीण कुमार, सिटी थाना प्रभारी करनाल।
यह भी पढ़ें- UP News: सामूहिक दुष्कर्म में दो युवकों को 20-20 साल की कैद व जुर्माना, कोर्ट ने सुनाई सजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।