Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athletic Meet : जगराओं के बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल के बच्चाें ने एथलेटिक मीट में दिखाई प्रतिभा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 12:56 PM (IST)

    Athletic Meet एथलेटिक मीट की शुरुआत मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश कालड़ा प्रधान रजिंदर बावा उपप्रधान हरकृष्ण भगवान दास बावा मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामसुंदर भारद्वाज वाइस प्रधान सनी अरोड़ा डायरेक्टर राजीव सघड और प्रिंसिपल अनिता कुमारी द्वारा रिबन काटकर की गई

    Hero Image
    एथलेटिक मीट की शुरुआत पर मशाल जलाते बच्चे। साथ हैं चेयरमैन सतीश कालड़ा, प्रिंसिपल अनीता कुमारी व अन्य।

    जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। Athletic Meet : बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल सिधवांबेट में विद्यार्थियों  को पढ़ाई के साथ-साथ खेल तथा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे यत्नों के तहत एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। जिसमें प्री नर्सरी से लेकर यूकेजी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Coronavirus New certain: लुधियाना में रोजाना लिए जाएंगे साढ़े चार हजार काेराेना सैंपल, मास्क न पहनने वालों पर हाेगी सख्ती

    एथलेटिक मीट की शुरुआत मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश कालड़ा, प्रधान रजिंदर बावा, उपप्रधान हरकृष्ण भगवान दास बावा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामसुंदर भारद्वाज, वाइस प्रधान सनी अरोड़ा, डायरेक्टर राजीव सघड और प्रिंसिपल अनिता कुमारी द्वारा रिबन काटकर की गई और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया बाढाया। बच्चों द्वारा मशाल की रस्म अदा की गई और विद्यार्थियों द्वारा स्पोर्टस की शपथ ली गई ।

    शुरुआत पर बच्चों द्वारा पीटी शो किया गया। उसके उपरांत प्री नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के बच्चों द्वारा रिले रेस, जिग जैग रेस, सेट द गलास रेस, मास्क रेस, ऑरेंज रेस, पास्ता रेस , ब्रेक दा बोलटस रेस, पजल रेस आदि में भाग लिया। प्री नर्सरी से यूकेजी के कोऑर्डिनेटर अध्यापक सतुवंद्रजीत कौर और सभी अध्यापकों की अगुवाई में इस एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल अनीता कुमारी द्वारा प्री नर्सरी से यूकेजी के अध्यापकों में सिंपल रेस करवाई गई जिसमें सभी अध्यापकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आखिर में एथलेटिक मीट के विजेता विद्यार्थियों को मैनेजमेंट और प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner