श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की अपील, सिख संगत अपने रिश्तेदारों और नजदीकियों को अमृतपान के लिए करें प्रेरित
सिख संगत को संबोधित करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने मतांतरण के मुद्दे पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि समूह सिख परिवार अपने रिश्तेदारों और नजदीकियों को अमृतपान के लिए प्रेरित करें।

अजय अग्निहोत्री, श्री आनंदपुर साहिब (रूपनगर)। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सामने दीवान हाल में भाई जैता जी (भाई जीवन सिंह) के प्रकाश पर्व पर सिख संगत को संबोधित करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने मतांतरण के मुद्दे पर तीखा प्रहार करते हुए अपील की कि समूह सिख परिवार अपने रिश्तेदारों और अपने नजदीकियों को गुरु से जुड़ने के लिए अमृतपान करने के लिए प्रेरित करें। ये समागम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से विभिन्न निहंग संगठनों के सहयोग से करवाया गया था।
कहा, मतांतरण करवाने वाले लोग पाखंड़ी
जत्थेदार ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे किसी नेता को वोट डलवाने के लिए वोटरों के पास उनके नजदीकी को भेजा जाता है और नेता को वोट डाटने के लिए दबाव बनाया जाता है। बेशक ये सब दुनियावी बातें हैं लेकिन हमने अपने रिश्तेदारों, नजदीकियों और मित्रों को कहना है कि क्यों इधर-उधर भटकते फिरते हो गुरु गोबिंद सिंह को वोट डाले और खंडे बाटे का प्रसाद ग्रहण करके अमृतधारी बने। जत्थेदार ने कहा कि धर्म बदलने की जो कवायद चल रही है, ये लोग पाखंडी हैं और ये हम नहीं कहते बल्कि चर्चों का प्रबंधन संभालने वाले पादरी कह रहे हैं।
सिंह बनो, वाणी पढ़ो और बाणे के धारणी बनोगे तो सरकारें कदमों में होंगी
जत्थेदार ने कहा कि सिंह बनो, वाणी पढ़ो और बाणे के धारणी बनो। अगर अमृत पान करने वाले ये तीन काम करेगा तो दुनिया की बड़ी-बड़ी सरकारें हमारे कदमों में होंगी। उन्होंने कहा कि क्षुद्र कहे जाने वाले वर्गों के लोगों के अब आगे आने का समय है और वे ही सिखी के पहरेदार बनेंगे। इसलिए उन्हें जागना होगा। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भी विचार रखे और एकजुटता की अपील की। बाबा बुड्ढा दल 96 के मुखी बाबा बलबीर सिंह, बाबा मेजर सिंह सोढ़ी, बाबा बलदेव सिंह, बाबा खड़ग सिंह, बाबा सुखपाल सिंह, अमरजीत सिंह चावला आदि मौजूद थे।
बार्डर इलाकों में मतांतरण के मामले ज्यादा
तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सिंह साहिब रघुबीर सिंह ने कहा कि बार्डर के इलाकों में ज्यादा मतांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने सभी को अपने रिश्तेदारों को गुरु वाला बनने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई व्यक्ति गले न लगाए तो कलगीधर पातशाह जरूर लगाएंगे ये याद रखना चाहिए। इस मौके पर एसजीपीसी की तरफ से एलान किया जाए कि पांच सितंबर के दिन हर साल तख्त श्री केसगढ़ साहिब में भाई जैता जी का प्रकाश पर्व इसी उत्साह से मनाया जाएगा। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने इसकी ताईद की और कहा कि हर साल पांच सितंबर की शाम को यहां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।