Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: केजे फोर्जिंग ने मेहता आटोमेटिव और वर्धमान स्पेशल स्टील ने एशियन क्रेन को हराया

    By Munish SharmaEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 11:20 AM (IST)

    Ludhiana News सीआइसीयू की ओर से आयोजित किए जा रहे अंगद सिंह आहुजा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वां और 14वां मैच टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोहाड़ा रोड साहनेवाल में आयोजित किया गया। इस दाैरान वीरवार काे राेमांचक मुकाबले हुए।

    Hero Image
    Ludhiana News: अंगद सिंह आहुजा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयाेजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) की ओर से आयोजित किए जा रहे अंगद सिंह आहुजा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वां और 14वां मैच टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोहाड़ा रोड साहनेवाल में आयोजित किया गया। इस दौरान राेमांचक मुकाबला देखने काे मिला। पहला मैच केजे फोर्जिंग एवं मेहरा आटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड के बीच खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहता आटोमेटिव ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केजे फोर्जिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 5 विकेट के नुक्सान से 196 रन बनाए। वहीं मेहता आटोमेटिव ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

    एशियन क्रेन ने टास जीतकर पहले की गेंदबाजी

    केजे फोर्जिंग ने 31 रन से मैच जीता। हरप्रीत सिंह को 23 गेंद में 37 रन बनाने पर और नाटआउट रहने पर मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच एशियन क्रेन प्राइवेट लिमिटेड और वर्धमान स्पेशल स्टील लिमिटेड के बीच खेला गया। एशियन क्रेन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी की। वर्धमान स्पेशल स्टील ने 6 विकेट के नुक्सान पर 199 रन बनाए। एशियन क्रेन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 149 रन बना सकी। वर्धमान स्पेशल स्टील ने यह मैच 50 रन से जीता।

    तेजविंदर सिंह ने 28 गेंदों पर 52 रन बनाए

    वर्धमान स्पेशल स्टील के तेजविंदर सिंह ने 28 गेंदों पर 52 रन बनाकर मैन आफ दी मैच रहे। सीआइसीयू के प्रधान एवं न्यू स्वान ग्रुप के एमडी उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का लक्ष्य टीम भावना को कर्मचारियों में अग्रसर करना है। इस दौरान महासचिव पंकज शर्मा ने टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

    यह भी पढ़ें-Air Pollution In Punjab: पराली के धुएं से पंजाब में लुधियाना सबसे प्रदूषित, 300 के पार पहुंचा AQI

    यह भी पढ़ें-Road Accident: फरीदकोट के AAP विधायक गुरदित्त सेखों हादसे में बाल-बाल बचे, लुधियाना में कार दुर्घटनाग्रस्त