Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सीडेंट में घायल युवक को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, इंटरनेट मीडिया पर वीडियाे वायरल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 01:34 PM (IST)

    Punjab Asembly Election 2022 अभिनेता साेनू सूद ने फिर मानवता की मिसाल पेश की है। पंजाब के माेगा में चुनाव प्रचार रोक सोनू सूद ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को पहले कार से बाहर निकाला बाद में खुद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचाया।

    Hero Image
    अभिनेता साेनू सूद ने फिर मानवता की मिसाल पेश की है।

    माेगा, जागरण संवाददाता। Punjab Asembly Election 2022ः  फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। फिल्म अभिनेता सोनू सूद रात को करीब 9:45 बजे अपनी बहन कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद के साथ चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद एक परिवार से मिलने के लिए कोटकपूरा बाईपास रोड पर जा रहे थे। रास्ते में दो कारें आपस में टकरा गई। जिसमें एक कार में सवार एक मात्र युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार क्षतिग्रस्त होने के कारण कार में सवार युवक उसी में फंस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद ने सड़क पर यह दृश्य देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई उनके सहयोगी जब तक गाड़ी से उतरते सोनू सूद ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से उतरे और हादसा व्यस्त कार में फंसे युवक को खुद उठाकर बाहर निकाला। बाद में अपना प्रोग्राम बीच में रोककर वे घायल को लेकर मथुरादास सिविल अस्पताल में पहुंचे। उनकी बहन मालविका सूद भी उनके साथ अस्पताल में पहुंची।

    यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव में किस पार्टी काे डेरा सच्चा साैदा देगा समर्थन, इस दिन हाे सकता है ऐलान

    माेगा-बठिंडा राेड पर हुआ था हादसा

    बाद में अस्पताल में घायल युवक के होश आने तक मौजूद रहे। साथ ही अस्पताल स्टाफ को उन्होंने कहा कि जो भी संभव मदद की जरूरत है उपलब्ध कराएं। उनके स्तर पर जो भी जरूरत होगी वे उपलब्ध कराएंगे। अस्पताल में करीब 15 मिनट के इलाज के बाद घायल को होश आ गया उसने अपना नाम सुखबीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बुक्कनबाला 26 साल बताया। वह घर वापस जा रहा था रास्ते में उसकी कार हादसा व्यस्त हो गई थी इलाज के बाद सुखबीर की स्थिति अब सामान्य है।हादसे का वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाेने के बाद लाेग साेनू सूद काे मानवता का मसीहा कहर रहे हैं। लाेगाें का कहना है कि साेनू काे भी राजनीति में आना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव से पहले बार्डर पर पाकिस्तान ड्राेन ने गिराए विस्फोटक, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा