Punjab News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले आप के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को पंजाब में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा दोनों क्षेत्रों में की जा रही पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने शनिवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। संजीव अरोड़ा ने बताया कि, "यह एक शिष्टाचार भेंट थी।" इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट किया।
शिक्षा और किफायती स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
अरोड़ा ने कहा कि बैठक में शिक्षा और विशेषकर किफायती स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को पंजाब में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा दोनों क्षेत्रों में की जा रहीपहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किफायती स्वास्थ्य समय की जरूरत है।
सीएम मान के लोकसभा कार्यकाल को किया याद
उन्होंने समाज के गरीब तबके के लोगों के उत्थान की स्थिति में शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया। साथ ही जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए चलाए जा रहे चैरिटेबल ट्रस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा कार्यकाल को याद किया।
बैठक में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ
इसके साथ ही इस मौके विभिन्न संसदीय मामलों और संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन में विपक्ष की भूमिका के महत्व पर भी चर्चा हुई। राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। अरोड़ा ने कहा कि "बैठक में मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।"
बता दें कि, अभी हाल ही में संजीव अरोड़ा को संसद द्वारा पुनर्गठित की गई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Gold Price Punjab: 10 दिन में दो हजार रुपए बढ़े सोने के दाम, 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचे रेट
यह भी पढ़ेंः- संगरूर के सिविल अस्पताल में बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।