Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर का मंत्री न बनने का दर्द फेसबुक पर छलका, कहा- 'खामोशियां कदे बेवजह नहीं हुंदियां...

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 10:34 AM (IST)

    तलवंडी साबो से आप विधायक बलजिंदर कौर का मंत्री न बन पाने का दर्द सामने आया है। विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। इससे पहले भी बलजिंदर ने फेसबुक पर इसी तरह की एक पोस्ट अपलोड की थी लेकिन बाद में इसे पुरानी पोस्ट बताते हुए डिलीट कर दिया।

    Hero Image
    विधायक बलजिंदर कौर ने फेसबुक पर पोस्ट की है।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा : तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर का मंत्री न बन पाने का दर्द सामने आया है। विधायक बलजिंदर कौर ने फेसबुक पर पोस्ट कर ऐसा ही दर्द बयां किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है 'खामोशियां कदे बेवजह नहीं हुंदियां, कुझ दर्द आवाज खोह लैंदे ने'। हालांकि इसके ऊपर उनके द्वारा यह भी लिखा गया है कि इसका राजनीति के साथ कोई संबंध नहीं है। इससे पहले भी बलजिंदर कौर ने फेसबुक पेज पर इसी तरह की एक पोस्ट अपलोड की थी, लेकिन बाद में इसे पुरानी पोस्ट बताते हुए डिलीट कर दिया। प्रो. बलजिंदर कौर दूसरी बार MLA बनी हैं। माना जा रहा था कि उन्हें कैबिनेट में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले विधायक अमन अरोड़ा ने भी कैबिनेट में सीट न मिलने पर नाराजगी जताई थी। पंजाब में विधानसभा की 92 सीटें जीतने वाली आप सरकार में मंत्री न बनने पर कुछ विधायक नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  पंजाब सीएम भगवंत मान ने की एक और बड़ी घोषणा,अब राज्‍य के लोगों को घर बैठे मिलेगा राशन

    यह भी पढ़ें- विधायक ने बीडीपीओ और सरपंचों के साथ की बैठक

    नथाना : हलका भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने बीडीपीओ नथाना गुरिंदर सिंह ग्रोवर और ब्लाक के सरपंचों के साथ बैठक की। इस मौके पर संबंधित गांव के सेक्रेटरी भी उपस्थित थे। जगसीर सिंह ने पंचायतों को आ रही मुश्किलों, संबंधित गांवों में चल रहे विकास कार्यों और होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलवाया कि कानून के दायरे में रहकर काम करने वाले अधिकारी और पंच, सरपंच मान सम्मान प्राप्त करेंगे, परंतु कानून तो बाहर जो भी काम करेगा उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सर्कल इंचार्ज संदीप बिट्टू रंगा, जो¨गदर सिंह, रिंकू शर्मा, सर्बजीत माहल मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए लुधियाना पहुंची एसआइटी, इंस्पेक्टर एसपी सिंह बोले- बयान दर्ज करवाने से कतरा रहे लोग