Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाने जा रहे भाई को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    लुधियाना के कैलाश नगर रोड पर रक्षाबंधन के दिन एक कार सवार ने रितेश नामक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। रितेश अपनी बहन से राखी बंधवाने जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रितेश टाइगर सफारी के पास एक दुकान पर काम करता था।

    Hero Image
    Ludhiana Accident News: मृतक रितेश की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। कैलाश नगर रोड पर रक्षाबंधन के दिन कार सवार ने एक युवक को रौंद दिया। मृतक की पहचान रितेश के रूप में हुई है। सूचना के बाद थाना जोधेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रितेश टाइगर सफारी चिड़िया घर नजदीक एक मुर्गों की दुकान पर काम करता था। शनिवार को वो अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था।

    जब वो कैलाश रोड नजदीक पहुंचा तो एक स्विफ्ट कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। कार का ड्राइवर मौके से भाग गया। रितेश के पिता के दोस्त पायल दीन ने कहा कि वह सुबह अपने साइकिल से कैलाश नगर रोड की तरफ जा रहा था।

    कभी जगदीश मारबल के पास जब वह पहुंचा तो एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार वहां से गुजर रही थी। कार का ड्राइवर गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। उसने देखा कि कार ड्राइवर ने एक एक्टिवा सवार को बुरी तरह टक्कर मारी और भाग गया।

    उसने मौके पर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ रितेश गिरा हुआ था। उसे तुरंत वह अस्पताल लेकर गया, लेकिन सिर और छाती पर लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। उसका एक बड़ा भाई और बहन है।

    पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों सौंप दिया। थाना जोधेवाल की पुलिस ने कार के नंबर की पहचान कर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।