Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना जेल में चोरी-छिपे मोबाइल का इस्तेमाल करते थे 8 कैदी, जांच के दौरान हुआ बरामद

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान पुलिस ने आठ हवालातियों से एक मोबाइल फोन बरामद किया। जेल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान विक्रमजीत सिंह आदि के रूप में हुई है जिनके बैरिकों से मोबाइल मिला। पुलिस के अनुसार वे मिलीभगत से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे और जेल नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

    Hero Image
    जेल में बंदी मिलकर करते थे मोबाइल का इस्तेमाल, केस दर्ज।

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान पुलिस को आठ हवालातियों से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जेल प्रबंधन की सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने हवालातियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित हवालातियों की पहचान विक्रमजीत सिंह, अजय कुमार, हरविंदर सिंह, गुरबख्श सिंह, कुलजीत सिंह, हशनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह और गुरप्रताप सिंह के रूप में हुई है। यह मामला पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है।

    शिकायत में बताया गया कि जेल पुलिस की ओर से रोजाना की तरह जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जब आरोपितों के बैरिकों की तलाशी ली गई तो वहां से एक टच मोबाइल फोन बरामद हुआ।

    पुलिस के अनुसार आरोपित मिलीभगत करके उक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। जिन्होंने ऐसा करके जेल नियमों की उल्लंघना की है। पुलिस के अनुसार जेल में आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।