Dengue Cases in Ludhiana: शहर में डेंगू का खतरा बढ़ा, एक ही दिन में 54 नए मरीज मिलने से हड़कंप
Dengue Cases in Ludhiana जिले में अब डेंगू मरीजों का आंकड़ा 527 तक पहुंच गया है। शहर में डेंगू का खतरा बढ़ने से सेहत विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप व्याप्त हाे गया है।जून जुलाई अगस्त और सितंबर में डेंगू के कुल 184 मरीज ही सामने आए थे।