Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना सेंट्रल जेल में फिर चला पुलिस का सर्च आपरेशन, 4 हवालातियों के कब्जे से 7 मोबाइल बरामद

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 01:27 PM (IST)

    लुधियाना सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जेल में चले सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस ने 4 हवालातियों के कब्जे से 5 मोबाइल बरामद किए है।

    Hero Image
    सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। सेंट्रल जेल में कैदी व हवालातियों के कब्जे से प्रतिबंधित मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सेंट्रल जेल में चले सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस ने 4 हवालातियों के कब्जे से 5 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर लावारिस हालत में पड़े 2 और फोन बरामद किए गए। अब थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने उक्त हवालातियों तथा अज्ञात लाेगों के खिलाफ एक केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ करनैल सिंह ने बताया कि उनकी की पहचान सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी हरप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, परमिंदर सिंह तथा रमन कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया। पुलिस को भेजी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि शनिवार पुलिस, जेल गार्द तथा सीआरपीएफ ने मिल कर सेंट्रल जेल की अलग अलग बैरकों में सर्च आपरेशन चलाया। उस दौरान उक्त हवालातियों के कब्जे से 5 मोबाइल मिले। तबकि 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में पड़े मिले।

    यह भी पढ़ें-चाइना डोर के 8 गट्टू ले जाता गिरफ्तार

    लुधियाना। पाबंदीशुदा चाइना डोर बेचने के लिए जा रहे युवक को थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8 गट्टू चाइना डोर बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एसआई रछपाल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान टिब्बा रोड के गोपाल नगर की गली नंबर 8 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित चोरी छिपे ड्रेगन डोर बेचने का काम करता है। आज भी वो किला मोहल्ला स्थित अनमोल पैलेस के पास खड़ा डोर बेच रहा है। सूचना के आधार पर दी गई दबिश के दौरान उसे काबू कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें-दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने घर में फंदा लगाकर दी जान, लुधियाना के प्रेम नगर की घटना