Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अमृतसर से चलने वालीं 20 ट्रेनें रद, 27 के रूट बदले और 16 किए गए री-शेड्यूल, देखें लिस्ट

    अमृतसर (Trains Cancelled News) के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 24 जून तक अमृतसर (Trains Cancelled in Amritsar) से चलने और आने वाली कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं और 16 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

    By D L Don Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 19 May 2025 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर से चलने वालीं 20 ट्रेनें रद कर दी गई हैं।

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। Trains Cancelled News: अमृतसर के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 24 जून तक अमृतसर से चलने व आने वाली बीस ट्रेनें रद की गई हैं। 27 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 16 ट्रेनें री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें की गईं रद

    रेल अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़- अमृतसर ट्रेन संख्या 12411 को 21 जून से 23 जून, अमृतसर- चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 12412 को 21 से 23 जून तक, अमृतसर- नंगल डैम 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-अमृतसर 21 से 23 जून, चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन संख्या 14541 को 21 से 22 जून, अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 14542 को 22 से 23 जून, अमृतसर- न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 14680 को 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी ट्रेन संख्या 14681 को 21 से 23 जून तक रद किया गया है।

    जालंधर सिटी-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14682 को 22 से 24 जून, न्यू दिल्ली- अमृतसर ट्रेन संख्या 14679 को 22 से 24 जून, अमृतसर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 12054 को 22 से 23 जून, जालंधर सिटी- अमृतसर ट्रेन संख्या 74641 को 21 से 23 जून, अमृतसर-कादियां ट्रेन संख्या 74691 को 21 जून, कादियां-अमृतसर ट्रेन संख्या 74692 को 21 से 23 जून तक रद किया गया है।

    इसक अलावा, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74603 को छह से 23 जून, तरनतारन-ब्यास ट्रेन संख्या 74604 को छह से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74605 को छह से 23 जून, तरनतारन- ब्यास ट्रेन संख्या 74606 को छह से 23 जून, भगतवांवाला- खेमकरण ट्रेन संख्या 74686 को 10 से 23 जून व खेमकरण-भगतांवाला से ट्रेन संख्या 74685 को 10 से 23 जून तक रद किया गया है।

    27 ट्रेनों के रूट बदले गए

    27 ट्रेनों के रूट बदले, 16 री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड, व दो शार्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं। इन ट्रेनों में लुधियाना और ढंडारी से यात्रियों का सफर होता है। इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चलने के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित होगी जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।

    यह भी पढ़ें- बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करना पड़ा भारी, एक झटके में चली गई जान; पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान