Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में 21 दिन बाद एक दिन में 13 काेराेना पाॅजिटिव, 18 दिन में एक संक्रमित की मौत
Ludhiana Covid Cases Update सिविल सर्जन डाॅ. किरण आहलूवालिया ने कहा कि पहली लहर के बाद से हमने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया था जिस कारण वायरस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: लाकडाउन व कर्फ्यू में मिली छूट के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी है। सतर्क हो जाएं क्योंकि जिले में 21 दिन बाद फिर से कोविड पाजिटिव की संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को एक दिन में 13 पाजिटिव केस मिले हैं। इनमें नौ केस निजी अस्पतालों में मिले हैं। पिछली बार 15 जुलाई को जिले में सबसे अधिक 16 संक्रमित मिले थे। वहीं 18 दिन बाद जिले में कोरोना से एक संक्रमित की जान गई है। समराला चौक के पास रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा है। उसे शुगर और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। एक मरीज अब भी जिले में वेंटीलेटर पर है।
लापरवाही वाला रवैया नहीं बदला तो तीसरी लहर का आना तय
सिविल सर्जन डाॅ. किरण आहलूवालिया ने कहा कि पहली लहर के बाद से हमने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया था जिस कारण वायरस फैला और दूसरी लहर आई। अब फिर वही गलती दोहरा रहे हैं। हमने अपना लापरवाही वाला रवैया नहीं बदला तो तीसरी लहर का आना तय है। वायरस जिस तेजी से अपना स्वरूप बदल रहा है। इसके कई वेरिएंट देखने को मिले हैं। जिले में अब तक 87334 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 85179 स्वस्थ हो चुके हैं। 2094 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
---
अगस्त में अब तक रोजाना पाजिटिव
1 अगस्त- 4
2 अगस्त-5
3 अगस्त- 2
4 अगस्त-7
5 अगस्त- 5
6 अगस्त - 13
यह भी पढ़ें-UPMCA Chunav: यूसीपीएमए चुनाव में यूनाइटेड अलायंस को समर्थन देंगे सुभाष लाकड़ा, जानें रणनीति

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।