Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फगवाड़ा में सूडानी छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या, अन्य साथी घायल; केस दर्ज

    फगवाड़ा के गांव महेडू में एक सूडानी छात्र की छेड़छाड़ को लेकर हुए झगड़े में चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस ने 6 छात्रों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया है। घायल छात्र मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 15 May 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    फगवाड़ा में सूडानी छात्र की कर दी गई हत्या

    संवाद सूत्र, फगवाड़ा। फगवाड़ा के गांव महेडू में वीरवार तड़के 4:00 बजे लड़की से कथित छेड़छाड़ को लेकर हुए झगड़े में सूडानी छात्र की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य छात्र घायल हुआ है।

    फगवाड़ा पुलिस ने इस घटना को लेकर 6 छात्रों के खिलाफ कत्ल व अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    चाकू से कर दिया हमला

    मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नूर अहमद हुसैन पुत्र मोहम्मद नूर निवासी सूडान हाल निवासी स्टार होम्स, गांव महेडू ने पुलिस को बताया के आज तड़के 4:00 बजे वह मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद पुत्र बाला युसूफ अहमद निवासी सूडान व अन्य साथियों के साथ जब बाहर निकले तो अब्दुल अहाद पुत्र अबू बकर कोड़ीबोटू, पंडावर, चिकमगलूर कर्नाटक अपने अन्य साथियों के साथ लड़कियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए मोबाइल नंबर मांगने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद मोहम्मद नूर के अनुसार जब उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो अब्दुल अहाद ने अपने साथियों सहित उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

    सूडानी छात्र की हुई मौत

    इस हमले में बी फार्मेसी अंतिम वर्ष का छात्र मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद व एमबीए अंतिम वर्ष का छात्र अहमद मोहम्मद नूर घायल हो गया, जिन्हें कुछ राहगीरों ने रामा मंडी के जोहल अस्पताल में दाखिल करवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान मोहम्मद बड़ा वाला की मृत्यु हो गई जबकि अहमद मोहम्मद नूर का उपचार चल रहा है।

    केस दर्ज कर छापामारी शुरू

    इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। भट्टी के अनुसार इस घटना के संबंध में अब्दुल अहाद पुत्र अबू बकर निवासी चिकमगलूर कर्नाटक, कुंवर अमर प्रताप सिंह,आदित्य गर्ग, मोहम्मद शोएब, शशांक शैगी व यश वर्धन राजपूत सभी निवासी महेडू कॉलोनी फगवाड़ा के खिलाफ कत्ल व अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अमृतसर एयरपोर्ट से फिर शुरू हुई उड़ानें, Operation Sindoor के कारण हुई थी बंद