Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अमृतसर एयरपोर्ट से फिर शुरू हुई उड़ानें, Operation Sindoor के कारण हुई थी बंद

    By Jagran NewsEdited By: Suprabha Saxena
    Updated: Thu, 15 May 2025 12:27 PM (IST)

    अमृतसर हवाई अड्डे पर 7 दिन बाद उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। Operation Sindoor के कारण उड़ानें बंद कर दी गई थीं। बुधवार को पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान कतर एयरवेज की दोहा से आई। एयर इंडिया अलायंस एयर और इंडिगो ने भी उड़ानें संचालित कीं। मलेशिया और एयर एशिया भी जल्द ही उड़ानें शुरू करेंगे।

    Hero Image
    अमृतसर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन फिर शुरू

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 7 दिन बाद बुधवार को पहले दिन 8 उड़ानों का आवागमन हुआ। जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय और बाकी घरेलू उड़ानें रहीं।

    इनमें 13-14 की मध्यरात्रि 1.48 बजे कतर एयरवेज की दोहा से फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद यह 3.35 बजे तड़के वापस रवाना हुई।

    एयर इंडिया की दिल्ली से फ्लाइट आई

    इसी तरह से एयर इंडिया की दोपहर 12.20 बजे दिल्ली से फ्लाइट आई और दोपहर 1 बजे वापस उड़ान भरी गई। अलायंस एयर की कुल्लू से उड़ान आने के बाद सुबह 9.08 बजे वापस रवाना हुई। इंडिगो की दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से उड़ान आई और इसकी दोपहर 2.10 बजे वापसी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया 18 मई से शुरू करेगी उड़ानें

    इसी तरह से मलेशिया 18 मई और एयर एशिया 19 मई से अपनी उड़ानें दोबारा से शुरू करगी। ये एयरलाइंस कुआल्लमपुर और आगे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, हांगकांग, मनीला और साउथ ईस्ट एशिया, चाईना के लिए कनेक्शन देती हैं।

    बता दें कि भारत पाक तनाव के बीच 7 मई को एयरपोर्ट से सारी उड़ानें बंद कर दी गईं थी। इसके बाद इनको बंद रखने की तारीख 15 मई तक बढ़ाई गई थी।

    वहीं सीजफायर की घोषणा के बाद 12 मई को फिर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसमें रात को अचानक ब्लैकआउट होने के बाद 9.10 बजे दिल्ली से आ रही इंडिगो की उड़ान बठिंडा से ही वापस मुड़ गई थी। वहीं इसके अगले दिन 13 मई को एयरपोर्ट से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो पाया था।

    यह भी पढ़ें- पटियाला में पंचायती जमीन का कब्जे लेने गई पुलिस और किसानों में टकराव, किसान बोले- हमारे साथ विश्वासघात किया गया