Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाही और हाइटेक होगा 'हमसफर' से रेलयात्रा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 05:27 PM (IST)

    देश में शुरू हो रही ' हमसफर' ट्रेन में सफर शाही और हाइटेक होगा। इस ट्रेन की बोगियां कपूरथला कोच फैक्‍टरी मेें तैयार हो गई हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    कपूरथला,[ओजस्कर पाण्डेय]। बहुप्रतीक्षित हमसफर ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी। इस पूरी एसी ट्रेन के 40 कोच तैयार हैं। इन्हें 25 दिसंबर को आरसीएफ से उत्तर रेलवे को भेजा जाएगा। इस हाइटेक कोच में केवल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इस कार्य के लिए आरसीएफ के कर्मचारी व अधिकारी रात-दिन जुटे हुए हैं। आरसीएफ के जनरल मैनेजर आरबी निबारिया बताते हैं कि कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमपान किया तो बज उठेगा सायरन

    ट्रेन लगेज के लिए भी हवाई जहाज की तरह व्यवस्था की गई है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में तीन तरह के बदलाव किए गए हैं। इससे ज्यादा स्पीड होने के बावजूद यह निर्धारित व अति आवश्यक दायरे में रुक सकेगी। सफर के दौरान यदि किसी यात्री ने धूमपान किया तो कोच में सायरन खुद बज उठेगा। ऑटोमेटिक परफ्यूम स्प्रे सफर को सुगंधमय बनाए रखेगा।


    हमसफर ट्रेन।

    इसमें अन्य ट्रेनों की तरह हाइ स्पीड ट्रेन का सिग्नल डिस्टेंस एक समान रहेगा लेकिन इसके कोच के ब्रेक सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें अब स्टेनलैस स्टील डिस्क ब्रेक, धातु पैड और इलेक्ट्रो न्यूमेटिक युक्त ब्रेक सिस्टम होगा। चीते से भी दोगुनी स्पीड से दौड़ने वाली इस ट्रेन के डिब्बों को रंग भी चीते वाला ही दिया जा रहा है।

    एक कोच में 72 सीटें, होंगे ऑटोमेेटिक दारवाजे

    राजधानी व शताब्दी के एलएचबी कोचों में आम तौर पर 64 सीटें होती हैं लेकिन हमसफर के यात्रियों के लिए 72 सीटें होंगी। प्लग टाइप इन डिब्बों के दरवाजे मेट्रो रेल की तरह पूरी तरह ऑटोमेेटिक होंगे। पांच किलोमीटर की स्पीड पकड़ते ही यह खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगे।

    ढाई करोड़ रुपये का एक कोच

    एक कोच पर करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत आई है जबकि आम तौर पर चलने वाले थ्री टायर एसी कोच की लागत सवा करोड़ होती है। इस ट्रेन में डिस्क ब्रेक लगी होगी। सीबीसी जर्क फ्री होने की वजह से झटके भी नहीं लगेंगे। स्वच्छता के मद्देनजर कोचों में डस्टबिन भी होंगे। हवाई जहाज की तरह इस ट्रेन में भी वैक्यूम टायलेट की व्यवस्था है। टायलेट में आधुनिक सेंसर वाटर टैप, हैंड ड्रायर सोप डिस्पेंसर लगा है। वाईफाई की व्यवस्था के साथ कोच को साउंड प्रूफ बनाया गया है।

    पढ़ें : टैक्सी ड्राइवर के खाते में पहले आए 9800 करोड़, फिर 10 अरब