Move to Jagran APP

Punjab News: फगवाड़ा में चार झुगियों में लगी आग, गेहूं-चावल समेत हजारों रुपए जलकर खाक

Punjab News पंजाब के फगवाड़ा में गांव नरूड़ में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से चार झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गी में रैन बसेरा कर रहे श्याम कुमार ने बताया कि वह पास में ही मजदूरी कर रहे थे कि अचानक झुग्गी में धुआं निकलता देखा और देखते ही देखते आग फैल गई और सब कुछ तबाह हो गया।

By Amit Orhi Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 06 Apr 2024 02:56 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 02:56 PM (IST)
Punjab: आग लगने के बाद जला हुआ सामान (Jagran Pic)

संवाद सूत्र, फगवाड़ा। Punjab Latest News: पंजाब के अंतर्गत फगवाड़ा में गांव नरूड़ में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से चार झुग्गियां जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में करीब चालीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है जबकि जानी नुकसान से बचाव रहा है।

loksabha election banner

चालीस हजार का हुआ नुकसान

झुग्गी (Punjab News) में रैन बसेरा कर रहे श्याम कुमार ने बताया कि वह पास में ही मजदूरी कर रहे थे कि अचानक झुग्गी में धुआं निकलता देखा और देखते ही देखते आग फैल गई और सब कुछ तबाह हो गया।

श्याम कुमार के अनुसार गेहूं व चावल की बोरी सहित अन्य सामान जल गया है, जिसके चलते उनका करीब ₹40000 का नुकसान हुआ है। श्याम कुमार के अनुसार, जैसे ही लोगों ने आग की लपटें देखी उन्होंने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

काफी मशक्कतों के बाद किसी तरह आग (Phagwara News) पर काबू पाया गया। मगर उस दौरान तक चार झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं। झुग्गियों में रह रहे परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में इस घटना ने उनके आवास व मूलभूत जरूरतों से जुड़ें कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

पंजाब में हादसे में एएसपी और गनमैन की गई जान

वहीं, लुधियाना (Ludhiana Road Accident) में बीती रात दो कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई। इस दुर्घटना में एएसपी व एक गनमैन की जान चली गई। रात करीब साढ़े 12 बजे एएसपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ लुधियाना जा रहे थे। लुधियाना से आ रही एक कार ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एएसपी और उनके गनमैन की मौत हो गई। दूसरी ओर लुधियाना में एक एएसपी की भी हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Barnala Crime: रिश्‍तों का खून... नशेड़ी युवक ने पेंचकस से कर दी बड़े भाई की हत्‍या; इस वजह से हुआ था झगड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.