दो नकाबपोश ओबीसी का एटीएम काटकर उड़ा ले गए 11.43 लाख, सीसीटीवी में हुए कैद
दो नकाबपोश लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 11 लाख रुपये से ज्यादा उड़ा दिए। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
जेएनएन, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। नकाबपोश दो लुटेरे वीरवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे गैस कटर से ओबीसी का एटीएम काटकर 11.43 लाख लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह सैर कर रहे पार्षद परमजीत सिंह ने दी।
मालवा पेट्रोल पंप के निकट स्थित ओबीसी के एटीएम पर दो नकाबपोश सुबह 5:36 बजे पहुंचे। दोनों ने गैस कटर से एटीएम तोड़ा और उसमें से 11 लाख 43 हज़ार 1 सौ रुपये की नकदी ले उड़े। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। उन्होंने घटना को आठ मिनट में अंजाम दिया और कपूरथला की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने जिला कपूरथला और आसपास के बॉर्डर सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे बेहद प्रोफेशनल थे जिन्होंने उसी जगह को काटा यहां जरूरी थी। पुलिस शहर के अन्य सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: नशा तस्कर को मिली 12 वर्ष की कैद, जुर्माना ने देने पर बढ़ेगी अवधि
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।