कपूरथला: देर रात किराना व्यापारी के गोदाम पर फायरिंग, शटर पर पांच गोलियों के निशान; विदेशी कॉल से मांगी रंगदारी
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक होलसेल किराना व्यापारी के गोदाम पर देर रात फायरिंग हुई। अज्ञात बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए और फिरौती की मांग क ...और पढ़ें
-1766688566635.webp)
देर रात किराना व्यापारी के गोदाम पर फायरिंग। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित एक होलसेल किराना व्यापारी के गोदाम पर देर रात करीब 1:30 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद खौफजदा व्यापारी को विदेशी वाट्सएप नंबर पर लाखों की रंगदारी मांगी गई।घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने कहा कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित कपूरथला के एक बड़े होलसेल किराना व्यापारी के गोदाम पर बुधवार-वीरवार की देर लगभग 1:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए गए। जिनमें से गोदाम के गेट पर दो और शटर पर तीन गोलियों के निशान हैं। इस घटना के बाद किराना व्यापारी के व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से आई कॉल में उससे लाखों रुपये की फिरौती की मांग भी की गई।
इसके बाद बुरी तरह से खौफजदा व्यापारी ने पुलिस को सूचित किया। जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच करते हुए बदमाशों की शिनाख्त करने में जुट गई है। फिलहाल जिला पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस अफसर व्यापारी का नाम और मांगी की रंगदारी की रकम बताने से बच रहे हैं।एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि बदमाशों की ओर से गोदाम के गेट व शटर पर पांच राउंड फायर किए गए हैं। घटनास्थल पर मिले कुछ तथ्यों के आधार पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।