Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा जेल में शिफ्ट हुआ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व साथी, लॉरेंस से बताया जान का खतरा; डीजीपी को भी लीगल नोटिस जारी

    पिछले काफी समय से मॉर्डन जेल कपूरथला में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया एवं उसके साथियों को सुरक्षा कारणों की वजह से बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस संबंध में जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria) के वकील द्वारा जेल प्रशासन व पंजाब के डीजीपी को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। जग्गू भगवानपुरिया ने पांच महीने पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

    By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 21 Jan 2024 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    बठिंडा जेल में शिफ्ट हुआ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व साथी

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। Punjab Crime News:  पिछले काफी समय से मॉर्डन जेल कपूरथला में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया एवं उसके साथियों को सुरक्षा कारणों की वजह से बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस संबंध में जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria) के वकील द्वारा जेल प्रशासन व पंजाब के डीजीपी को भी लीगल नोटिस भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जग्गू के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मामला

    उधर जग्गू की तरफ से पिछले दिनों मॉर्डन जेल कपूरथला में साथी कैदियों के साथ बहस करने और गुस्से में आकर जेल में लगी एलसीडी तोड़ने संबंधी थाना कोतवाली में एक नया केस दर्ज हुआ था।

    इसके बाद जग्गू भगवानपुरिया व उसके 5 अन्य साथियों को बठिडा की केंद्रीय जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे प्रबंधकीय कारण भी बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- जालंधर में लॉरेंस के गुर्गों का एनकाउंटर, गैंगस्टर लक्की के कहने पर करने आए टारगेट किलिंग; गोली लगने से दोनों घायल

    बठिंडा जेल में न शिफ्ट करने की अपील की

    जानकारी के मुताबिक जग्गू भगवानपुरिया ने पांच महीने पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें उसने बठिंडा जेल में शिफ्ट न करने की अपील की थी।

    याचिका में उसने कहा था कि यदि उसे शिफ्ट किया गया तो उसकी जान को खतरा है। याचिका में जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया ने लॉरेंस बिश्नोई, गुरप्रीत सेखों,दिलप्रीत बावा, नीता देओल, और अन्य गैंगस्टरों से जान का खतरा होने का दावा किया था।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के चर्चित ब्लॉगर भाना सिद्धू गिरफ्तार, महिला ट्रैवल एजेंट को धमकाकर मांगे पैसे; धरना उठाने के मांगे 10 हजार