बठिंडा में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से आहत युवक ने की खुदकुशी, चार लोगों पर मामला दर्ज
थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका के माता-पिता समेत चार लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के गांव गुरूसर जगा में एक 25 वर्षीय युवक ने घर में पड़ी जहरीली चीज पीकर खुदकुशी कर ली। जिसका मुख्य कारण युवक की कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका के परिजन ने उसकी पिटाई की थी। जिससे आहत होकर बीती 30 अगस्त को उसने घर में पड़ी जहरीली चीज पी ली। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते दिनों उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका के माता-पिता समेत चार लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को शिकायत देकर पप्पी सिंह निवासी गांव गुरूसर जग्गा ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा जसकरण सिंह तलवंडी साबो के रहने वाले आरोपित गुरुमुख सिंह की बेटी के साथ प्रेम करता था, जबकि आरोपित गुरुमुख सिंह उसके बेटे जसकरण सिंह को पसंद नहीं करता था। इसके चलते बीते दिनों आरोपित गुरुमुख सिंह, उसकी पत्नी पूनम कौर, काला सिंह व प्रभजोत सिंह निवासी तलवंडी साबो ने मिलकर उसके बेटे की पिटाई की। इसके बाद उसका बेटा काफी परेशान रहने लगा। इसके चलते बीती 30 अगस्त को उसके बेटे जसकरण सिंह ने घर में पड़ी जहरीली दवा निगल ली। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते दिनों उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।