Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से आहत युवक ने की खुदकुशी, चार लोगों पर मामला दर्ज

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 02:55 PM (IST)

    थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका के माता-पिता समेत चार लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    Hero Image
    बठिंडा में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से आहत होकर युवक ने खुदकुशी कर ली।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के गांव गुरूसर जगा में एक 25 वर्षीय युवक ने घर में पड़ी जहरीली चीज पीकर खुदकुशी कर ली। जिसका मुख्य कारण युवक की कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका के परिजन ने उसकी पिटाई की थी। जिससे आहत होकर बीती 30 अगस्त को उसने घर में पड़ी जहरीली चीज पी ली। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते दिनों उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका के माता-पिता समेत चार लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को शिकायत देकर पप्पी सिंह निवासी गांव गुरूसर जग्गा ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा जसकरण सिंह तलवंडी साबो के रहने वाले आरोपित गुरुमुख सिंह की बेटी के साथ प्रेम करता था, जबकि आरोपित गुरुमुख सिंह उसके बेटे जसकरण सिंह को पसंद नहीं करता था। इसके चलते बीते दिनों आरोपित गुरुमुख सिंह, उसकी पत्नी पूनम कौर, काला सिंह व प्रभजोत सिंह निवासी तलवंडी साबो ने मिलकर उसके बेटे की पिटाई की। इसके बाद उसका बेटा काफी परेशान रहने लगा। इसके चलते बीती 30 अगस्त को उसके बेटे जसकरण सिंह ने घर में पड़ी जहरीली दवा निगल ली। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते दिनों उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें-  Murder in Jalandhar : जालंधर में युवक की हत्या से हड़कंप, तेजधार हथियार से गला रेत कर शव खेतों में फेंका

    यह भी पढ़ें-  Jalandhar Power Cut Alert! जालंधर के इन 15 इलाकों में कल बिजली रहेगी बंद, लगेगा सात घंटे का कट