Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Power Cut Alert जालंधर के इन 15 इलाकों में संडे को बिजली बंद, लगेगा 7 घंटे का कट

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 06:18 PM (IST)

    Jalandhar Power Cut Alert जालंधर में 66 केवी टांडा रोड फीडर की मरम्मत को लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। टांडा रोड के अधीन चलते 11 केवी फीडर की मरम्मत को लेकर काली माता मंदिर खालसा रोड रेरू सरूप नगर के फीडर बंद रहेंगे।

    Hero Image
    जालंधर के 15 इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में 66 केवी टांडा रोड फीडर की मरम्मत को लेकर विभिन्न इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। टांडा रोड के अधीन चलते 11 केवी फीडर की मरम्मत को लेकर काली माता मंदिर, खालसा रोड, रेरू, सरूप नगर के फीडर बंद रहेंगे। इसके अधीन आने वाले इलाके काली माता मंदिर रोड, इंडस्ट्री एरिया, खालसा रोड, जेएमपी चौक, इंडस्ट्री एरिया, वंचित नगर, सराभा नगर, पठानकोट रोड, सरूप नगर, पंजाबी बाग के इलाकों में बिजली बंद रहेगी। वहीं दूसरी तरफ 132 फीडर की मरम्मत को लेकर भीम नगर, रायपुर, नूरपुर, कोटला, शेरपुर इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, शुक्रवार दोपहर को जालंधर में हुई बारिश के कारण पावरकाम के 15 फीडर बंद रहे थे। फीडर बंद होने से विभिन्न इलाकों में एक से दो घंटे तक बिजली बंद रही। ठेके पर रखे कर्मचारियों की हड़ताल के कारण फाल्ट ठीक करने में अधिक समय लगा। शाम छह बजे तक पावरकाम के पास दो हजार के करीब शिकायतें पहुंची। पठानकोट चौक, माडल टाउन, जालंधर कैंट व मकसूदां डिवीजन में पहुंची शिकायतों में से 1700 का निपटारा कर दिया गया। टांडा रोड की 66केवी लाइन पर आया फाल्ट देर रात तक ठीक नहीं हो पाया।

    बारिश के कारण फीडर बंद होने से माडल टाउन, गुरु तेग बहादुर नगर, पठानकोट चौक, इंडस्ट्री एरिया, संजय गांधी नगर, गदईपुर, ग्रेटर कैलाश, शिव विहार, अमृत विहार, गुरु नानक पुरा, चुगिट्टी, सेठ हुक्म चंद कालोनी, माता रानी चौक, बस्ती शेख, बस्ती गुंजा, भगत सिंह कालोनी, कालिया कालोनी, गुरु अमरदास नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, शिव नगर, माई हीरा गेट, मास्टर तारा सिंह नगर में बिजली सप्लाई बंद रही।

    यह भी पढ़ें-  Murder in Jalandhar : जालंधर में युवक की हत्या से हड़कंप, तेजधार हथियार से गला रेत कर शव खेतों में फेंका

    यह भी पढ़ें-  जालंधर में बेटे से अप्राकृतिक संबंध बनाने वाला व्यापारी गिरफ्तार, पत्नी पर बनाता था वाइफ स्वैपिंग का दबाव, जानें पूरा मामला