जालंधर के सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा केंद्र के बाहर गर्भवती का प्रसव, स्वजनों ने किया जोरदार हंगामा
स्वजनों ने आरोप लगाया है कि स्टाफ ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और प्रसव गेट के बाहर ही खुले आसमान के नीचे हो गया। थाना चार के एसआइ सुरजीत सिंह व विधायक रमन अरोड़ा के पीए हनी भाटिया मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर: सिविल अस्पताल में रविवार देर रात जच्चा-बच्चा केंद्र में प्रसव करवाने आई महिला के स्वजनों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जच्चा-बच्चा सेंटर के स्टाफ की लापरवाही के चलते गर्भवती का गेट पर ही प्रसव हो गया। वहीं अस्पताल स्टाफ ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
सोढल नगर निवासी राहुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी ज्योति को रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे प्रसव पीड़ा होने के चलते सिविल अस्पताल लेकर आए थे। उसने फाइल बनवाकर जच्चा-बच्चा वार्ड में गर्भवती को दाखिल करवा दिया, लेकिन स्टाफ के किसी भी सदस्य ने उसकी सुधबुध नहीं ली। प्रसव पीड़ा के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को जब सूचना दी गई तो उन्होंने खाना खाने के बाद समस्या का समाधान करने की बात कही। इसके बाद वे पत्नी को घबराहट होने की वजह से सेंटर के बाहर खुली हवा में लेकर गए तो वहां उसका प्रसव हो गया।
स्वजनों ने आरोप लगाया है कि स्टाफ ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की और प्रसव गेट के बाहर ही खुले आसमान के नीचे हो गया। हंगामे के बाद थाना-4 के एसआइ सुरजीत सिंह व विधायक रमन अरोड़ा के पीए हनी भाटिया मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया। जच्चा-बच्चा सेंटर में तैनात डाक्टर गुरमीत कौर ने कहा कि उक्त महिला 7:10 मिनट पर वार्ड में भर्ती की गई और उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। उसके बाद 8:30 बजे उसकी जांच पड़ताल की गई। गर्भवती महिला और उसके स्वजनों के पास कोई भी रिकार्ड नहीं था।
जांच में पाया कि महिला छह माह की गर्भवती थी। स्वजनों को पूरे मामले की जानकारी दी गई कि बच्चे का भार भी कम है। उसे प्रसव के लिए बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए रेफर किया गया और स्वजनों ने फाइल पर हस्ताक्षर भी किए। स्वजन गर्भवती को बड़े अस्पताल में नहीं लेकर गए और उसे वार्ड में ही रखा। स्वजन गर्भवती महिला को जच्चा-बच्चा सेंटर के बाहर सैर करवा रहे थे कि इस दौरान प्रसव हो गया। प्रीमच्योर बच्चे को बच्चा वार्ड में भेज दिया गया है। स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर प्रसव की प्रक्रिया को पूरा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।