Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपियों को किसने दी शरण? पंजाब पुलिस ने कर दिया खुलासा

    जालंधर के यूट्यूबर के घर पर हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए हार्दिक और सुक्खा को शरण देने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में ऑन रिकॉर्ड किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है लेकिन बताया जा रहा है कि काबू किए गए दोनों आरोपितों ने धीरज और पांडे को शरण दी थी।

    By sukrant safari Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:51 PM (IST)
    Hero Image
    जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पंजाब पुलिस का खुलासा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। यूट्यूबर के घर पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए हार्दिक और सुक्खा के साथ पकड़े गए बिहार के रहने वाले पांडे और धीरज को शरण देने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को काबू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पुलिस ने इस मामले में ऑन रिकॉर्ड किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है लेकिन बताया जा रहा है कि काबू किए गए दोनों आरोपितों ने धीरज और पांडे को शरण दी थी। वारदात के बाद आरोपित हिमाचल गए थे लेकिन उससे पहले एक रात जालंधर में रुके थे लेकिन अपने घर पर नहीं ठहरे।

    हिमाचल से गिरफ्तार किए गए पांडे, धीरज और लक्ष्मी को एक दिन के लिए आरोपित ने शरण दी थी लेकिन अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एक रात शरण लेकर आरोपित किसके पास गए थे। इसके अलावा पुलिस ने जालंधर में आरोपितों को शरण देने के मामले में छह लोगों को पूछताछ में शामिल किया है।

    उनकी गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं दिखाई है लेकिन उन पर आरोप है कि पैसे लेकर उन्होंने आरोपितों को जगह दी थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपितों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि आरोपितों को पिस्तौल के साथ गोलियां भी जालंधर में उपलब्ध करवाई गई थीं।

    ये भी पढ़ें: जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला, पाकिस्तान डॉन ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी

    दो आरोपित पिस्तौल के लिए गोलियां उपलब्ध करवाने के लिए जालंधर आए थे। दोनों आरोपित फगवाड़ा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों की पहचान करवा ली है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    जीशान ने सभी के ठहरने का किया था इंतजाम

    वारदात के बाद फरार हुए सभी आरोपितों के ठहरने का इंतजाम जीशान ने किया था। हार्दिक और सुक्खा के फरार होने के बाद हार्दिक तो अपने घर चला गया था लेकिन सुक्खा, पांडे, धीरज और लक्ष्मी हिमाचल चले गए थे।

    वहां पर सभी के पहुंचने से पहले ही जीशान ने वहां पर रहने वाले वाले साथियों को फोन कर सारे प्रबंध कर दिए थे। इस दौरान रास्ते में भी कई जगह पर आरोपित रुके थे। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जहां पर रुके थे, वहां पर उनके जानने वाले थे या वैसे रुके थे।

    पूरा मामला समझिए

    गांव रायपुर रसूलपुर में रहने वाले यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर 15 मार्च रात करीब तीन बजे कुछ लोगों ने हैंड ग्रेनेड फेंका। रात करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ यह हमला मुम्बई के बाहुबली नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टर माइंड जीशान अख्तर की मदद से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने करवाने का दावा किया था। शहजाद भट्टी ने दावा किया कि रोजर संधू ने उनके धर्म के खिलाफ बोला जिसके चलते हमला करवाया गया।

    वहीं भट्टी ने हैंड ग्रेनेड फैंके जाने की वीडियो भी वायरल करवाई और कहा कि एक दो नहीं बल्कि पांच लोगों ने हमला किया है। हैंड ग्रेनेड फटा तो नहीं लेकिन इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, यूट्यूबर रोजर संधू ने इस बात से इंकार किया और कहा कि उसने किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं बोला।

    ये भी पढ़ें: जालंधर में YouTuber रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में दो और गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी का बेटा