Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में पहले भी कई वारदातें कर चुके हैं वाहन चोर, खाली पड़े घरों को भी बनाते थे निशाना

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 11:37 AM (IST)

    जालंधर में चोरी व लूटपाट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। शुक्रवार को गाजी गुल्ला चौक के पास स्पेशल आपरेशन यूनिट की टीम ने जिन दो चोरों को पकड़ा है वह पहले भी कई वारदातें कर चुके थे।

    Hero Image
    जालंधर में चोरी व लूटपाट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है।

    जालंधर, जेएनएन। गाजी गुल्ला चौक के पास स्पेशल आपरेशन यूनिट की टीम ने जिन दो चोरों को पकड़ा है, वह पहले भी कई वारदातें कर चुके थे। दोनों चोर घरों में चोरियां भी करते थे। यह बातें पुलिस रिमांड के दौरान सामने आई। रिमांड के दौरान पता चला कि दोनों शातिर चोर हैं। उमेश ने बताया कि वह लेबर का काम करता था। रात को घरों में रेकी करता था और सुखपाल के साथ मिलकर खाली पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   आसान अप्रोच और ज्यादा ट्रेनों वाला Jalandhar Cantt. Railway Station हो रहा अनदेखी का शिकार

    कई बार रिकी करने के बाद वो सड़क पर फुटपाथ पर ही सो जाता था। वहीं दो महीने पहले ही चोरी के मामले में जमानत पर आया सुखपाल भी पुराना चोर है। उसी ने उमेश कुमार को अपने साथ मिलाया था। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में और बरामदगी भी दिखा सकती है। वहीं, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दोनों के साथ कोई और भी शामिल है या नहीं।

    शुक्रवार को स्पेशल आपरेशन यूनिट की टीम ने गाजी गुल्ला के पास एक्टिवा पर घूम रहे दो युवकों को रोका। जांच में सामने आया कि एक्टिवा चोरी की है और दोनों चोर हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और वाहन बरामद किए थे। एडीसीपी हरप्रीत सिंह बेनीपाल ने बताया था कि दोनों को स्पेशल आपरेशन यूनिट के इंचार्ज अश्विनी नंदा ने गाजी गुल्ला के पास से गिरफ्तार किया और उनसे वाहन बरामद किए है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें